बेटे आजाद की पार्टी में कुछ इस अंदाज में नजर आए आमिर खान, देखें मिस्टर परफेक्शनिस्ट का कार्टून लुक
आमिर खान अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. काम में व्यस्त होने के बावजूद वह अपने परिवार के लिये समय जरुर निकालते हैं.
आमिर खान (Aamir Khan) अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. काम में व्यस्त होने के बावजूद वह अपने परिवार के लिये समय जरुर निकालते हैं. हाल ही में वह अपने बेटे आजाद (Azad) के साथ पिकनिक मनाने के लिए गए थे. सोशल मीडिया पर आमिर और आजाद की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में आमिर खान की पत्नी किरन राव (Kiran Rao) भी नजर आ रही हैं. साथ ही फोटोज में और बच्चों को भी देखा जा सकता है. आमिर खान इस पार्टी में बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आए. बेटे आजद की पिकनिक पार्टी के लिए वह कार्टून लुक में नजर आए.
आमिर खान ने कार्टून ऑब्लिक्स का लुक लिया था और उनकी पत्नी गेटाफिक्स के रूप में नजर आई. दोनों को इस अंदाज में देखकर आजाद काफी खुश हुए होंगे. देखें आजाद की पार्टी की कुछ तस्वीरें:-
वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में आमिर खान को फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में देखा गया था. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख ने भी अहम भूमिकाएं निभाई थी. विजय कृष्णा आचार्य द्वारा निर्देशित यह फिल्म 8 नवंबर को रिलीज़ हुई थी. यह भी पढ़ें:- आमिर खान ने अयोध्या राम मंदिर विवाद पर दिया ऐसा रिएक्शन, आप खुद ही पढ़िए