'वर्ल्ड ऑफ डांस' के चैंपियंस 'किंग्स यूनाइटेड इंडिया' की जिंदगी पर बनेगी फिल्म

अंतर्राष्ट्रीय शो 'वर्ल्ड ऑफ डांस' (World Of Dance) जीतने वाले डांस ग्रुप 'किंग्स यूनाइटेड इंडिया' (Kings United India) के सफर पर एक फिल्म बनाई जाएगी.

'द किंग्स' ने जीता अमेरिका का रियलिटी शो 'वर्ल्ड ऑफ डांस'(Photo Credits: Youtube)

अंतर्राष्ट्रीय शो 'वर्ल्ड ऑफ डांस' (World Of Dance) जीतने वाले डांस ग्रुप 'किंग्स यूनाइटेड इंडिया' (Kings United Indian) के सफर पर एक फिल्म बनाई जाएगी. ग्रुप को दस लाख डॉलर की इनामी राशि दी गई थी. मुंबई के हिप-हॉप डांसर्स किंग्स यूनाइटेड (Hip-Hop Dancers King United) इंडिया को इस महीने अमेरिकी रिएलिटी शो 'वर्ल्ड ऑफ डांस' में वैश्विक चैम्पियन घोषित किया गया था.

जेनिफर लोपेज, ने-यो और डेरेक हफ ने उन्हें सिनेमैटिक व 'बाहुबली' स्टाइल प्रदर्शन के लिए 100 स्कोर दिया. शून्य से लेकर आसमान की उचाइयों तक पहुंचने की उनकी कहानी किसी को भी प्रेरित कर सकती है. शैलेंद्र सिंह ने उनकी कहानी के अधिकार प्राप्त कर लिए हैं.

यह भी पढ़ें: भारत के डांस ग्रुप ‘द किंग्स’ ने जीता अमेरिकन रियलिटी शो ‘वर्ल्ड ऑफ डांस’, इनाम में मिले 1 मिलियन डॉलर

एक सूत्र के मुताबिक, उन्हें एक वैश्विक निर्देशक की तलाश है और उनकी योजना इस फिल्म को साल 2020 में रिलीज करने की है. इसके साथ ही उनकी योजना फिल्म में किंग्स ऑफ यूनाइटेड के वास्तविक सदस्यों को लेने की है. सिंह ने कहा, "किंग्स यूनाइटेड की कहानी नाला सोपारा की मलिन बस्तियों के 22 संघर्षशील युवाओं की सच्ची कहानी है." किंग्स यूनाइटेड के कोरियोग्राफर सुरेश मुकुंद भी इसके लिए काफी उत्साहित हैं.

सुरेश ने कहा, "हमारा यह सफर कोशिशों और दर्द व जीत और खुशी से भरा है. लेकिन हमारा एक सपना था और हमें सिर्फ एक ही बात जाननी थी कि हमें उस सपने का पीछा करना है. हम मानते हैं कि शैलेंद्र सिंह वास्तव में हमारी इस कहानी को समझते हैं और इस पर फिल्म बना सकते हैं. हम उनके साथ इस नई यात्रा को शुरु करने के लिए बेहद उत्साहित हैं."

Share Now

\