Hrithik Roshan की इन 6 फिल्मों ने पूरे बॉलीवुड में उनके नाम को रोशन किया

बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन ने साल 2000 में फिल्म 'कहो ना प्यार हैं' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. ऋतिक ने पहले ही फिल्म में अपनी एक्टिंग और डांसिंग के जलवे बिखेर दिए. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट रही. यह बॉलीवुड की पहली फिल्म थी जिसने 102 अवार्डस पर अपने नाम पर कर दिए.

ऋतिक रोशन (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने साल 2000 में फिल्म 'कहो ना प्यार हैं' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. ऋतिक ने पहले ही फिल्म में अपनी एक्टिंग और डांसिंग के जलवे बिखेर दिए. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट रही. यह बॉलीवुड की पहली फिल्म थी जिसने 102 अवार्डस पर अपने नाम पर कर दिए. बॉलीवुड में ऋतिक पहले फिल्म से रातोरात स्टार बन गए लेकिन बॉक्स ऑफस पर कई फ़िल्में उनकी फ्लॉप हो गई लेकिन फिल्म 'कोई मिल गया' के बाद ऋतिक रोशन बॉलीवुड के ग्रीक गॉड कहकर बुलाया जाने लगा. जानिए ऋतिक रोशन की उन 5 धमाकेदार मूवी के बारे में जिसने उन्हें बॉक्स ऑफिस का बना दिया बेताज बादशाह.

कहो ना प्यार हैं (Kaho Naa... Pyaar Hai)

राकेश रोशन निर्देशित फिल्म 'कहो ना प्यार हैं' साल 2000 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इस फिल्म में ऋतिक के डबल रोल देखने मिले. जहां एक्टर के डांस पर्फोर्मांस, यूनिक स्टाइल और दमदार एक्टिंग से रातोरात स्टार बन गए. इस मूवी को 102 से ज्यादा अवार्ड्स मिले तो वहीं बॉलीवुड को नया मल्टीटैलेंटेड हीरो मिल गया. यह भी पढ़े: Hrithik Roshan Photo: सेट पर लौटे ऋतिक रोशन ने शेयर की ये शानदार फोटो 

कोई मिल गया (Koi... Mil Gaya)

फिल्म 'कोई मिल गया' ऋतिक के करियर के लिए माइलस्टोन साबित हुई. इस फिल्म में ऋतिक ने मानसिक रूप से पीड़ित बच्चे का किरदार निभाया. इस मूवी में एनीमेशन जादू का किरदार भी बच्चों में मशहूर हुआ. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बनाए बल्कि ऋतिक को फिल्मफेयर मैगजीन 2010 में टॉप 80 में आइकॉनिक परफॉर्मेंस में शामिल कर दिया. इसके बाद इसी फिल्म की पार्ट 2 यानी फिल्म 'क्रिश' के जरिए बॉलीवुड का पहला सुपरहीरो मिल गया.

धूम 2 (Dhoom 2)

यशराज बैनर की 'धूम 2' में ऋतिक चोर के किरदार में नजर आए. इस फिल्म में ऋतिक ने अलग अलग तरह के किरदार निभाए. साथ ही बाइक राइडिंग और डांस मूव ने फैंस के दिलों पर राज किया. यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई.

अग्निपथ (Agneepath)

करण जोहर निर्मित फिल्म 'अग्निपथ' में ऋतिक की एक्टिंग की सराहना हुयी. इस फिल्म की तुलना अमिताभ बच्चन की सुपरहिट मूवी 'अग्निपथ' से की गई. लेकिन ऋतिक के एक्शन स्टंट, एक्टिंग का जलवा और एंग्री यंग मैन का लुक दर्शकों को बेहद पसंद आया. ऋतिक के दमदार पर्फोर्मांस ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड ब्रेक कमाई की.

काबिल (Kaabil)

संजय गुप्ता निर्मित फिल्म काबिल में ऋतिक रोशन ने सफलता के झंडे गाड़े. बल्कि ऋतिक ने इंटरव्यू के दौरान खुद कहा की इस फिल्म के जरिए वो काबिल एक्टर बने. फिल्म में ऋतिक ने अंधे का किरदार निभाया है जो अपने पत्नी के साथ हुए अत्याचार का बदला लेता हैं. फिल्म में ऋतिक ने इस रोल के काफी मेहनत की.

सुपर 30 (Super 30)

विकास बहल निर्देशित फिल्म 'सुपर 30' बिहार के आनंद कुमार पर आधारीत फिल्म है. इस फिल्म में ऋतिक ने शिक्षण संस्थापक आनंद कुमार की भूमिका बखूबी से निभाई हैं. इस फिल्म का डायलॉग काफी मशहूर हुआ 'अब राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा, राजा वहीं बनेगा जो हकदार होगा.' ऋतिक की शानदार एक्टिंग ने इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ का बिजनेस किया.

बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरआत बचपन से ही की. उन्होंने फिल्म 'आशा' से बालकलाकार के रूप में बॉलीवुड में डेब्यू किया. फिर रजनीकांत के साथ फिल्म 'भगवान दादा' में उनके रोल को काफी सराहा गया. ऋतिक ने फिल्मों में आने के लिए अपनी हकलाने की दिक्कत की वजह से राजी नहीं थे. लेकिन कठिनाइयों का सामना कर ऋतिक आज बॉक्स ऑफिस के सुपरहीरो बने.

Share Now

\