Actor Kidnapped: 29 वर्षीय एक्टर को अज्ञात लोगों ने किया किडनैप, मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज करके शुरू की जांच

मुंबई में एक 29 वर्षीय एक्टर को फिरौती के लिए किडनैप करने का मामला प्रकाश में आया है.

Representative Image (Photo: Pixabay)

29 Years Old Actor Kidnapped: मुंबई में एक 29 वर्षीय एक्टर को फिरौती के लिए किडनैप करने का मामला प्रकाश में आया है. ओशिवारा पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है. खबर है कि ये घटना ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर विक्रोली और घाटकोपर के बीच हुई. इस मामले में ओशिवारा पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके आगे की जांच के लिए केस को घाटकोपर पुलिस को सौंप दिया है.

मिड-डे की खबर के अनुसार, एक्टर का अनुशील चक्रवर्ती है और शनिवार के दिन वो जोगेश्वरी स्थित अपने घर आ रहा था जब उसे किडनैप कर लिया गया. पुलिस को जांच में पता चला है कि शुक्रवार को वो अपने दोस्त के साथ दक्षिण मुंबई और चेंबूर इलाके में घूमकर अपने घर लौट रहा था. घर लौटते समय ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर एक और शख्स ने उन्हें जॉइन किया.

अभिनेता आगे बैठकर अपनी गाड़ी चला रहा था जब अचानक पीछे बैठे शख्स ने पिस्तौल निकालकर एक्टर को धमकाने लगा. इसके बाद उसने अभिनेता को अपनी मां को फोन करके 20 लाख रूपए का इंतजाम करने को कहा. इसके बाद अभिनेता ने गाड़ी धीरे करके चलती गाड़ी से छलांग लगा दिया. खुद को जैसे-तैसे बचाने के बाद एक्टर ने पूरी घटना अपनी मां को बताई जिसके बाद उन्होंने पुलिस को जानकारी दी.

Share Now

\