बॉलीवुड में बायोपिक फिल्मों का दौर है. अब तक हमने कई नामचीन हस्तियों के जीवन पर आधारित बायोपिक फिल्में देखीं. हाल ही में घोषणा की गई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के जीवन पर बायोपिक फिल्म बनेगी जिसमें विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) उनकी मुख्य भूमिका निभाएंगे. अब उनके बाद मीडिया में आई लेटेस्ट खबरों की मानें तो कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के जीवन पर भी एक बायोपिक फिल्म बनाई जा रही है. बताया जा रहा है कि इस फिल्म का टाइटल है 'माय नाम इस रा गा' (My Name is Ra Ga) और इसकी शूटिंग का काम भी करीब-करीब खत्म होने आया है.
मुंबई मिरर की खबर के अनुसार, इस फिल्म की शुरुआत होती है सन 1984 की उस घटना के साथ जब पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) की हत्या कर दी गई थी. फिल्म की कहानी का अंत 2019 के आम चुनाव से पहले के सीन पर होगा.
इस फिल्म का निर्देशन पत्रकार रुपेश पॉल (Rupesh Paul) कर रहे हैं जिन्होंने इस फिल्म की कहानी भी लिखी है. रुपेश ने इस फिल्म की स्क्रिप्टिंग से पहले राहुल गांधी के करीबियों से कई बार मुलाकात की. रुपेश ने मीडिया को बताया, "मेरी फिल्म की कहानी की शुरुआत होती है राहुल गांधी के बचपन के साथ जिसके बाद वो राहुल गांधी की मौजूदा स्थिति को दर्शाती है जहां वो कई तरह के विवादों से घिरे हुए नजर आते हैं. ये फिल्म अमरीका में एक छात्र से लेकर इंडियन नेशनल कांग्रेस के राष्ट्रिय अध्यक्ष बनने तक की उनकी कहानी को दर्शाती है."
रुपेश ने बताया कि फिल्म के लिए उन्होंने किसी भी नेता या गांधी परिवार के सदस्य से मुलाकात नहीं की क्योंकि सभी जानकारी सार्वजनिक तौर पर आसानी से उपलब्ध है. इस फिल्म में से अगर नाम हटा दिए जाएं तो ये हर उस इंसान की कहानी है जो जिंदगी में कई बार हार का सामना करता है. मैंने एक पत्रकार के रूप में उनकी कहानी को करीब से देखा और इसलिए इसपर फिल्म बनाई."
आपको बता दें कि इस फिल्म में अश्विनी कुमार (Aswini Kumar) राहुल गांधी की भूमिका निभाएंगे तो वहीं हिमंत कपाड़िया (Himant Kapadiya) नरेंद्र मोदी का रोल निभाते हुए नजर आएंगे. रुपेश ने कहा कि वो इस फिल्म के लिए जानेमाने चेहरों को आगे लाना चाहते थे लेकिन मौजूदा राजनीतिक हालात के चलते ये मुश्किल है. फिल्म के बचे हुए हिस्सों के लिए मैं अब भी पॉपुलर कलाकारों की खोज में हूं. उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसा नहीं लगता कि इस फिल्म को लेकर सेंसर बोर्ड से भी उन्हें कोई परेशानी होगी क्योंकि ये फिल्म किसी भी रूप से किसी की छवि बिगाड़ने के उद्देश्य से नहीं बनाई गई है.
गौरतलब है कि देश में होने वाले आम चुनाव के चलते यहां चल रही राजनीतिक उथल-पुथल का असर बॉलीवुड में भी देखने को मिल रहा है. तभी तो पीएम नरेंद्र मोदी, शिवसेना सुप्रीमो बालासाहेब ठाकरे के बाद अब राहुल गांधी पर भी बायोपिक फिल्म बनने जा रही है.