नहीं रहे अभिनेता ऋतिक रोशन के नाना, 93 साल की उम्र में हुआ निधन
हाल ही में ऋतिक रोशन ने ट्वीट करके बताया कि उनके नाना उनकी लाइफ के सुपर टीचर है. जिनसे उन्होंने पूरी लाइफ अपनी कमजोरियों से लड़ना सीखा है.
अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के नाना (Maternal Grandfather) और बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर जे ओम प्रकाश (J Om Prakash) का निधन हो गया है. उनके निधन की जानकारी एक्टर दीपक पराशर (Deepak Parashar) ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए सभी को दी हैं. 93 साल के जे ओम प्रकाश बतौर डायरेक्टर रहते हुए आखिर क्यूं, आप की कसम, आई मिलन की बेला, आया सावन झूम के, आए दिन बहार के, आदमी खिलौना है जैसी बेहतरीन फिल्में दी.
एक्टर दीपक पराशर ने ट्विटर पर लिखा कि मेरे सबसे प्रिय अकंल श्री जे ओम प्रकाश का निधन हो गया. अब वो मेरे मामाजी और अपने दोस्त के साथ स्वर्ग में रहेंगे. भारतीय सिनेमा में उनका योगदान एक उपहार है जो वे हमारे लिए छोड़ गए हैं. ये तस्वीर हमने कुछ महीने पहले ली थी जब मैं उन्हें देखने गया था. यह भी पढ़े: गली बॉय के लाइफटाइम कलेक्शन को पछाड़ने की तैयारी में ऋतिक रोशन की सुपर 30, कमाई पहुंची 138 करोड़ के करीब
इसके साथ ही महानायक अमिताभ बच्चन ने भी ट्वीट करके जे ओम प्रकाश को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी.
ऋतिक रोशन अपने नाना के बेहद करीब थे और उन्हें अपना सुपर टीचर (Super Teacher) भी मानते हैं. कुछ समय पहले ऋतिक ने ट्वीट करके सभी को बताया था की उनकी लाइफ में दो लोग उनके सुपर टीचर हैं. एक उनके नाना जिन्हें वो डेडा कहकर बुलाते हैं. ऋतिक के मुताबिक उनके नाना ने ही उन्हें अपनी कमजोरी से लड़ना सिखाया.