साल 2018 में बॉलीवुड की ये अभिनेत्रियां बनी मां, देखें तस्वीरें
नेहा धूपिया, (Photo Credit: इंस्टाग्राम)

साल 2018 काफी हैपनिंग था, इस साल बॉलीवुड में सोनम कपूर (Sonam Kapoor)- आनंद आहूजा (Anand Ahuja) दीपिका पदुकोण (Deepika Padukone)- रणवीर सिंह (Ranveer Singh) प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) - निक जोनस (Nick Jonas) जैसी मशहूर हस्तियां शादी के बंधन में बंधी. तो वहीं नेहा धूपिया (Neha Dhupia), शाहिद कपूर (Shahid Kapoor), नील नितिन मुकेश (Neil Nitin Mukesh), सुनिधि चौहान (Sunidhi Chauhan), उदिता गोस्वामी (Udita Goswami)  गुल पनाग (Gul Panag), लिजा रे (Lisa Ray) के घर नए मेहमान ने दस्तक दी.

गुल पनाग: एक्ट्रेस गुल पनाग शादी के आठ साल बाद मां बनी हैं. उन्होंने ऋषि अटारी से शादी की है. ये खबर उन्होंने अपने बेटे के जन्म के 6 महीने बाद शेयर की. गुल का बेटा प्री- मच्योर बेबी है. उन्होंने अपने बेटे का नाम निहाल रखा है.

गुल पनाग, (Photo Credit: इंस्टाग्राम )

नेहा धूपिया: साल 2018 में नेहा ने अचानक से अंगद बेदी से शादी कर ली. और शादी के नौ महीने बाद उन्होंने एक प्यारी सी बच्ची को जन्म दिया. नेहा ने अपनी बेटी का नाम मेहर धूपिया बेदी रखा है.

नेहा धूपिया, (Photo Credit: इंस्टाग्राम )

उदिता गोस्वामी: एक्ट्रेस उदिता गोस्वामी ने 22 नवंबर को दूसरे बच्चे को जन्म दिया. उन्होंने बेबी बॉय को जन्म दिया इससे पहले उन्हें एक बेटी है. उदिता ने अपने बेटे का नाम कर्मा रखा है.

उदिता गोस्वामी, (Photo Credit: इंस्टाग्राम )

सुनिधि चौहान: सिंगर सुनिधि ने साल 2018 की शुरुआत में ही बेटे को जन्म दिया. सुनिधि ने 2012 में म्यूसिक कंपोजर हितेश सोनिक से शादी की, उन्होंने अपने बेटे का नाम तेग रखा है.

सुनिधि चौहान, (Photo Credit: इंस्टाग्राम )

यह भी पढ़ें: साल 2018 में ये सेलिब्रिटी बंधे विवाह के बंधन में, पूरे बॉलीवुड ने की शिरकत- देखें तस्वीरें

लिजा रे: एक्ट्रेस और मॉडल लिजा रे साल 2018 में सरोगेसी के जरिए दो बेटियों की मां बनीं. उन्होंने बेटियों का नाम सूफी और सोलियल रखा है. आपको बता दें लिजा ने कसूर और वीरप्पन जैसी कई फिल्मों में काम किया है.

लिजा रे, (Photo Credit: इंस्टाग्राम )

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत: 5 सितंबर को मीरा राजपूत ने अपने दूसरे बच्चे जैन कपूर को जन्म दिया. इससे पहले उन्हें एक बेटी है जिसका नाम मीशा है.

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत, Photo Credit: इंस्टाग्राम )

नील नितिन मुकेश: साल 2017 में नील और रुक्मिणी सहाय शादी के बंधन में बंधे, 2018 में रुक्मिणी ने बेटी को जन्म दिया. उन्होंने बच्ची का नाम नुरवी नील नितिन मुकेश रखा है.

नील नितिन मुकेश और रुक्मिणी सहाय, (Photo Credit: इंस्टाग्राम )

साल 2018 जाते- जाते बॉलीवुड के सितारों को बहुत सारी खुशियां दे गया. अब आनेवाले नए साल में ये देखना और भी दिलचस्प होगा कि 2018 में शादी के बंधन में बंधे, कौन- कौन से स्टार्स पैरेंट्स बनते हैं.