ओलम्पिक रजत पदक विजेता पी.वी. सिंधु (PV Sindhu) ने रविवार को बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप-2019 (BWF World Championships) के फाइनल (Final) में दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी जापान की नोजोमी ओकुहारा (Nozomi Okuhara) को हराकर चैम्पियनशिप में पहली बार स्वर्ण पदक (Gold Medal) जीत लिया. इस जीत के साथ ही सिंधु विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं. सिंधु को बधाई देने के लिए पूरा बॉलीवुड (Bollywood) सामने आ गया. शाहरुख खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन, अनुष्का शर्मा और करण जौहर जैसे दिग्गजों ने सोशल मीडिया के माध्यम से सिंधु को बधाई दी.
शाहरुख खान ने ट्वीट कर कहा, "बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने पर पी.वी. सिंधु को बधाई. अपनी प्रतिभा से देश का नाम रोशन कर हमें कर दिया."
Congratulations @Pvsindhu1 for winning the Gold at the BWF World Championships... Making us proud as a nation with your exceptional talent. Keep creating history!
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 25, 2019
खिलाड़ी अक्षय कुमार ने भी वर्ल्ड चैंपियन बनने पर पी.वी. सिंधु को बधाई दी.
Heartiest congratulations @Pvsindhu1 on becoming the first Indian to win a 🥇at the #BWFWorldChampionships2019. What a feat to achieve, you completely smashed it 👏👏
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 25, 2019
करण जौहर ने कहा, "भारत के लिए गर्व का दिन है. पी.वी. सिंधु को बधाई."
What a proud moment for India. Congratulations @Pvsindhu1 on this amazing achievement of becoming the first Indian ever to win a gold at the #BWFWorldChampionship! #WhoRunTheWorld
— Karan Johar (@karanjohar) August 25, 2019
तो वहीं अभिनेता अजय देवगन भी पीछे नहीं रहे.
Congratulations Sindhu on your big win. A proud moment for 🇮🇳 #PVSindhu
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) August 26, 2019
अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने कहा, "शानदार प्रदर्शन."
First Indian to win gold at the #BWFWorldChampionships2019... @Pvsindhu1 what a terrific performance! Congratulations.. you go girl ❤
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) August 25, 2019
सिंधु ने ओकुहारा को सीधे गेम में एकतरफा अंदाज में 21-7, 21-7 से पराजित किया. यह मुकाबला 38 मिनट तक चला. इस जीत के साथ ही सिंधु ने ओकुहारा से खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 9-7 का कर लिया है.