घेरलू हिंसा मामला: बॉबी डार्लिंग को 15 लाख रूपए देने पर पति को मिली जमानत
बॉबी डार्लिंग ने अपने पति पर घरेलु हिंसा और अप्राकृतिक यौन उत्पीड़न समेत दहेज़ के लिए उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था
बॉबी डार्लिंग की शादीशुदा जिंदगी काफी मुश्किल दौर से गुजरती नजर आ रही है. कुछ ही महीनों पहले बॉबी ने अपने पति रमणीक शर्मा पर घरेलु हिंसा, अप्राकृतिक यौन उत्पीड़न समेत दहेज के लिए उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था. इस केस में रमणीक को मई महीने से ही जेल में रखा गया था. अब इस मामले में नया खुलासा किया गया है. बताया जा रहा है कि रमणीक को जमानत पर रिहा कर दिया गया है.
स्पॉटबॉय की खबर के अनुसार, बॉबी की वकील मीरा ने कहा कि ये लड़ाई कठिन थी लेकिन बॉबी यहां सही साबित हुई हैं और इस बात की भी पुष्टि हो गई है.” रमणीक ने बॉबी को 15 लाख रूपए दिए हैं और साथ ही उनकी कार भी उन्हें लौटा दी और ट्रांसफर पेपर्स पर दस्तखत कर दिए. इसी के साथ रमणीक ने उनके वो सभी गोल्ड ज्वैलरी लौटा दी है जो उन्होंने उनसे छीन लिए थे. बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी के वक्त रमणीक ने वो सभी जेवर पहने हुए थे और वो असल में बॉबी के ही थे.
रिपोर्ट में कहा गया है कि रमणीक को चेतावनी दी गई है कि उन्हें किसी भी हाल में बॉबी से संपर्क नहीं रखना है. इस मामले पर आगे बात करते हुए अधिवक्ता मीरा ने बताया, “कार बॉबी की ही थी. उनके पास सभी पेपर्स थे. फिलहाल बॉबी ने थोड़ा बहुत उनसे रिकवर कर लिया है. हमें न्यायपालिका पर विश्वास है और सत्य की जीत होगी. अब बॉबी उनके खिलाफ सिविल केस फाइल करेंगी ताकि वो अपने उन प्रॉपर्टीज को उनसे छुड़ा सकें जो इस समय विवाद में फंसा हुआ है. बताया जा रहा ही कि ये प्रॉपर्टी 60 लाख रूपए की है."
आपको बता दें कि बॉबी ने भोपाल के बिजनेसमैन रमणीक शर्मा से पिछले साल फरवरी के महीने में शादी की थी. लेकिन उनकी शादी को एक साल भी नहीं बीता था कि बॉबी ने उन्हें लेकर दिल्ली पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई और उनपर कई आरोप लगाया इस मामले में उन्होंने रमणीक के साथ उनकी मां और उनके भाई पर भी मारने-पीटना का आरोप लगाया था.