'Bigg Boss 17': Sushant Singh Rajput को याद कर रोईं Ankita Lokhande, कहा- 'उस पर गर्व महसूस होता है'

एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे को एक बार फिर कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बात करते देखा गया. वह उन्हें याद करते हुए भावुक हो गईं.

Ankita Lokhande (Photo Credits: Instagram)

मुंबई, 8 नवंबर : एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे को एक बार फिर कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बात करते देखा गया. वह उन्हें याद करते हुए भावुक हो गईं. अंकिता को अपने को-हाउसमेट अभिषेक कुमार के साथ बातचीत करते देखा गया. उन्होंने अभिषेक से कहा कि वह उन्हें सुशांत की याद दिलाते हैं.

वह अभिषेक से कहती हैं, 'जब तू शर्ट के बिना घूमता है तो मुझे सुशांत याद आ जाता है. तू उसकी तरह लगता है. उसका फिजीक ऐसा ही था. लेकिन वो बिल्कुल भी गुस्सा नहीं करता था. बहुत शांत था सुशांत.' अंकिता ने कहा, "सुशांत बहुत ज्यादा मेहनती था. अलग ही लेवल का हार्ड वर्क था." इतना बोलते ही वह भावुक हो उठी. 'पवित्र रिश्ता' के सेट पर सुशांत के साथ डेटिंग शुरू करने वाली एक्ट्रेस ने शेयर किया कि वह क्रिटिसिज्म को लेकर सेंसिटिव था. अंकिता ने कहा, "जरा सा ऊपर-नीचे होता तो वह परेशान हो जाता था,... लोग उसके बारे में क्या बोल रहे हैं, इससे उस पर असर पड़ेगा." इसके बाद, उन्होंने कहा कि जब वह दिवंगत अभिनेता के बारे में बोलती हैं तो उन्हें गर्व महसूस होता है. इसके बाद अभिषेक ने पूछा कि जब दिवंगत अभिनेता के निधन की खबर सामने आई तो क्या उनके पति विक्की जैन ने उनका साथ दिया था.

अंकिता ने कहा, "विक्की सपोर्टिंग था. ई चला जाए दुनिया छोड़ के, आप क्या कर लोगे. आपको सपोर्टिव होना ही होगा. मुझे सपोर्ट करने वाला कोई नहीं था. लेकिन विक्की ने हर चीज अच्छे से संभाली. अगर उसका सपोर्ट नहीं होता, तो मैं कुछ नहीं कर पाती." इससे पहले अंकिता को मुनव्वर फारुकी के साथ गार्डन एरिया में सुशांत से अपने ब्रेकअप के बारे में बात करते देखा गया था. उन्होंने खुलासा किया कि दोनों सात साल से डेटिंग कर रहे थे और एक रात बिना किसी कारण के ब्रेकअप हो गया.

Share Now

\