Bigg Boss 16: MC Stan और Archana Gautam के बीच हुई तीखी नोकझोंक

'बिग बॉस 16' के अपकमिंग एपिसोड में अर्चना गौतम और एमसी स्टेन के बीच भद्दी गाली-गलौज होती नजर आएगी. एक प्रोमो में अर्चना स्टेन से पूछती नजर आएंगी कि वह कितने समय तक रुकने की योजना बना रहे हैं क्योंकि बाहर के दर्शक उन्हें वोट दे रहे हैं और वह कमरे की सफाई भी नहीं करते हैं.

MC Stan और Archana Gautam (Photo Credits: Instagram)

मुंबई, 3 जनवरी : 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) के अपकमिंग एपिसोड में अर्चना गौतम और एमसी स्टेन के बीच भद्दी गाली-गलौज होती नजर आएगी. एक प्रोमो में अर्चना स्टेन से पूछती नजर आएंगी कि वह कितने समय तक रुकने की योजना बना रहे हैं क्योंकि बाहर के दर्शक उन्हें वोट दे रहे हैं और वह कमरे की सफाई भी नहीं करते हैं. इसी वजह से स्टेन को गुस्सा आ गया, उन्होंने पूछ लिया कि क्या वह उनके पिता के नौकर हैं.

स्टेन पूछते हैं, "बिग बॉस और तेरी मां का ये हो गया क्या?" गुस्से में अर्चना उसे यह कहते हुए सुनाई देती है कि क्या उसे किसी के परिवार के बारे में इतनी बेहूदा बात करने में शर्म नहीं आती. यह भी पढ़ें : रोज गोल्ड लहंगा में दिखा Elli AvrRam का स्टनिंग अवतार, तस्वीरें देख आपकी भी रुक जाएंगी सांसे (See Pics)

अर्चना ने कहा, "जो दूसरे की मां की इज्जत नहीं कर सकता, वो घटिया है." आने वाले एपिसोड में कैप्टेंसी टास्क में भी प्रियंका चौधरी और साजिद खान के बीच लड़ाई होती नजर आएगी.

Share Now

\