Bigg Boss 13: सलमान खान को मिलेगा फीमेल होस्ट का साथ?

सलमान खान के सबसे चर्चित टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 13' में होंगे ये बड़े बदलाव, जानें

Bigg Boss 13: सलमान खान को मिलेगा फीमेल होस्ट का साथ?
सलमान खान (Photo Credits: Instagram)

सलमान खान (Salman Khan) के सबसे चर्चित टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 12' (Bigg Boss Season 12) के विजेता का खिताब दीपिका कक्कड़ ने अपने नाम किया और अब शो के मेकर्स जल्द ही इसका सीजन 13 लेकर आने की तैयारी में हैं. ऐसे में इस शो को लेकर अटकलों का बाजार भी गरमा गया है. मीडिया में आई लेटेस्ट रिपोर्ट्स में कयास लगाया जा रहा है कि इस बार शो के मंच पर सलमान को शो होस्ट करने के लिए एक फीमेल का साथ मिल सकता है.

बॉलीवुड लाइफ की खबर के अनुसार, इस शो में सलमान अब नयापन लाना चाहते हैं और ऐसे में वो इसके मेकर्स से बात कर रहे हैं. उन्होंने ये भी सुझाया है कि इस बार शो में एक फीमेल होस्ट (female host) को इंट्रोड्यूस कराया जाए. इससे शो में दर्शकों को कुछ नया देखने को मिलेगा. इसी के साथ इस होस्ट को सलमान ज्यादा एक्सपोजर देना चाहते हैं ताकि ये शो हर बार से इस बार हटकर नजर आए.

आपको बता दें कि हाल ही खबर ये भी आई थी कि इस बार मेकर्स प्लान कर रहे हैं कि 'बिग बॉस' के (Bigg Boss) सेट को लोनावाला से हटाकर मुंबई में बनाया जाए ताकि सलमान, संजय लीला भंसाली की फिल्म 'इंशाअल्लाह' के लिए भी शूट कर सकें.

कयास ये भी लगाया जा रहा है कि इस बार शो के लिए अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande), देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) और करण पटेल (Karan Patel) जैसे कलाकारों को अप्रोच किया गया है.

पिंकविला की एक रिपोर्ट में कहा गया कि इस बार इसके मेकर्स 29 सितंबर से शो को ऑन एयर करेंगे और 12 जनवरी, 2020 को इसके विजेता की घोषणा होगी. हालांकि शो को लेकर चल रहे हर तरह की अटकलों को बीच इसके मेकर्स ने अभी किसी भी बात की न तो पुष्टि की है और न ही शो को लेकर कोई घोषणा की है.


संबंधित खबरें

सलमान खान ने तेलंगाना की प्रगति को सराहा, मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी से किया खास वादा

Bigg Boss 19: अशनूर कौर-अभिषेक बजाज की गलती सब पर भारी, कुनिका बोलीं- 'चार दिन में नाकों चने चबवाऊंगी'

Divya Suresh Car Accident: बेंगलुरु हिट-एंड-रन केस में फंसी एक्ट्रेस दिव्या सुरेश, कार से 3 लोगों को टक्कर मारकर भागने का आरोप

VIDEO: सलमान खान का Balochistan Pakistan वाला बयान वायरल, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा; जुबान फिसली या बयान जानबूझकर किया गया?

\