सलमान खान (Salman Khan) के सबसे चर्चित टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 12' (Bigg Boss Season 12) के विजेता का खिताब दीपिका कक्कड़ ने अपने नाम किया और अब शो के मेकर्स जल्द ही इसका सीजन 13 लेकर आने की तैयारी में हैं. ऐसे में इस शो को लेकर अटकलों का बाजार भी गरमा गया है. मीडिया में आई लेटेस्ट रिपोर्ट्स में कयास लगाया जा रहा है कि इस बार शो के मंच पर सलमान को शो होस्ट करने के लिए एक फीमेल का साथ मिल सकता है.
बॉलीवुड लाइफ की खबर के अनुसार, इस शो में सलमान अब नयापन लाना चाहते हैं और ऐसे में वो इसके मेकर्स से बात कर रहे हैं. उन्होंने ये भी सुझाया है कि इस बार शो में एक फीमेल होस्ट (female host) को इंट्रोड्यूस कराया जाए. इससे शो में दर्शकों को कुछ नया देखने को मिलेगा. इसी के साथ इस होस्ट को सलमान ज्यादा एक्सपोजर देना चाहते हैं ताकि ये शो हर बार से इस बार हटकर नजर आए.
आपको बता दें कि हाल ही खबर ये भी आई थी कि इस बार मेकर्स प्लान कर रहे हैं कि 'बिग बॉस' के (Bigg Boss) सेट को लोनावाला से हटाकर मुंबई में बनाया जाए ताकि सलमान, संजय लीला भंसाली की फिल्म 'इंशाअल्लाह' के लिए भी शूट कर सकें.
कयास ये भी लगाया जा रहा है कि इस बार शो के लिए अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande), देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) और करण पटेल (Karan Patel) जैसे कलाकारों को अप्रोच किया गया है.
Bigg Boss 13 will start on 29th September on Colors TV
Grand Finale is expected to be around January 12, 2020
Theme/concept 👉 horror
Retweet if Excited #BB13 #BiggBoss13
— The Khabri (@TheKhbri) May 28, 2019
पिंकविला की एक रिपोर्ट में कहा गया कि इस बार इसके मेकर्स 29 सितंबर से शो को ऑन एयर करेंगे और 12 जनवरी, 2020 को इसके विजेता की घोषणा होगी. हालांकि शो को लेकर चल रहे हर तरह की अटकलों को बीच इसके मेकर्स ने अभी किसी भी बात की न तो पुष्टि की है और न ही शो को लेकर कोई घोषणा की है.