Bigg Boss 13 Day 29 Highlights: 'बिग बॉस 13' के घर से बेघर हुए सिद्धार्थ डे

सिद्धार्थ शुक्ला, देवोलीना भट्टाचार्जी, असीम रियाज और शेफाली बग्गा में से कौन जाएगा जेल? जानने के लिए पढ़ें बिग बॉस 13 के आज के एपिसोड की ये स्पेशल हाइलाइट्स.

बिग बॉस सीजन 13 (Photo Credits: Youtube)

Bigg Boss 13 Day 29 Highlights: सलमान खान (Salman Khan) के शो 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) में जल्द ही इसका मिड-सीजन फिनाले (Mid-Season Finale) देखने को मिलेगा. इस शो में जल्द ही कुछ नई वाइल्ड कार्ड एंट्री (Wild Card Entry) भी देखने को मिलेगी. खबर ये भी आ रही है कि कोएना मित्रा, भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) इस शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री करेंगे. इससे पहले शो में आज मिड-वीक एविक्शन देखने को मिलेगा. यहां सिद्धार्थ डे (Siddharth Dey) आज घर से बेघर हो गए हैं. ये भी पढ़ें: Bigg Boss 13: शहनाज गिल ने रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला के रिश्ते पर ली चुटकी, बच्चा पैदा करने पर किया सवाल

शो के आज रात के एपिसोड में ये भी देखने को मिला कि घर वाले जेल में भेजने के लिए एक-दूसरे सदस्य को नोमिनेट करेंगे. शो में सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई, इन दोनों के बीच दो टीमें बनाई गई हैं. यहां असीम रियाज, शहनाज गिल, आरती सिंह सिद्धार्थ के साथ हैं तो वहीं पारस छाबड़ा, देवोलीना भट्टाचार्जी और माहिरा शर्मा रश्मि के साथ हैं.

यहां देखें शो का ये वीडियो: 

यहां इनके बीच वोटिंग होती है जहां असीम और सिद्धार्थ को रश्मि, माहिरा, पारस और देवोलीना टारगेट करती हैं. वहीं सिद्धार्थ, असीम और आरती चाहती हैं कि शेफाली और देवोलीना को जेल भेजा जाए.

करिश्मा तन्ना की हुई एंट्री, शुरू हुआ बिग बॉस का टास्क

शो में करिश्मा तन्ना की एंट्री होती है जो यहां बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट्स से मुलाकात करती हैं और उन्हीं की देखरेख में टास्क भी परफॉर्म किया जाता है. इस टास्क में करिश्मा देवोलीना और शुक्ला वो विनर घोषित करती हैं. इसे तहत उन्हें दो लक्जरी बजट हासिल करने का मौका मिलता है. यहां वो अपने लिए 10 चीजें ले सकते हैं. लेकिन उसका वजन 5 किलो से कम का होना चाहिए.

सिद्धार्थ डे हुए शो से बाहर

शो में मिड वीक एलिमिनेशन में सिद्धार्थ डे घर से बेघर हो गए. हाल ही में स्नेक और लैडर टास्क में बिग बॉस ने पूरे घर को नोमिनेट किया था. इसके तहत वोट आउट की प्रक्रिया पूरी की गई जिसमें सिद्धार्थ डे को सबसे कम वोट्स मिले.

Share Now

\