Bigg Boss 13 Day 25 Highlights: घर में हुई लड़ाई तो बिग बॉस ने दी चेतावनी, ऐसे शांत किया माहोल
सलमान खान के टीवी शो 'बिग बॉस 13' में बीते कुछ दिनों से काफी विवाद देखने को मिल रहा है. शो के ड्रामा और झगड़े का लेवल काफी हद तक बढ़ गया है और कंटेस्टेंट्स का रवैया देखकर दर्शक भी काफी हैरान हैं. आज के एपिसोड्स की हाइलाइट्स पर डालें एक नजर.
Bigg Boss 13 Day 25 Highlights: सलमान खान (Salman Khan) के शो 'बिग बीस 13' (Bigg Boss 13) में स्नेक्स और लैडर्स टास्क में काफी हद तक झगड़ा देखने को मिला. शो के दर्शक भी इस टास्क में कंटेस्टेंट्स के बीच हुए विवाद को देखकर हैरान हैं. यहां बात इतनी बढ़ गई कि ये हाथापाई तक पहुंच गई. टास्क के अगले दिन भी घर में उतनी ही गर्मागर्मी देखने को मिली. दूसरे दिन जब सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज किचन में पहुंचे तो वहां उन्हें चाय नहीं मिली. इसके बाद घर में फिर विवाद शुरू हो गया और पारस ने सिद्धार्थ से कहा कि वो चाय को लेकर उन्हें जानकारी नहीं थी और उसके बाद उन्होंने देवोलीना को आगे कर दिया. फिर सिद्धार्थ और देवोलीना के बीच काफी कहासुनी देखने को मिली.
इस दौरान असीम पारस को चोर कहते हैं और इनके बीच झगड़ा और बढ़ गया. इस दौरान लड़कियों ने पारस को रोकने की कोशिश की और सिद्धार्थ शुक्ला असीम को रोकते हुए नजर आए. इसके बाद झगड़ा बढ़ता देखकर बिग बॉस ने दखल दिया.
बिग बॉस का घर छोड़ना चाहती हैं शेफाली बग्गा
शहनाज गिल (Shehnaz Gill) के आक्रामक बर्ताव को देखते हुए शेफाली बग्गा (Shefali Bagga) जिद्द पर थी कि वो घर छोड़ना चाहती हैं. सिद्धार्थ शुक्ला शेफाली को शांत करने की कोशिश करते हैं लेकिन वो नहीं मानती हैं. इसके बाद शेफाली बग्गा की पूरी टीम उन्हें सपोर्ट करती है.
चाय को लेकर घर में विवाद
सिद्धार्थ चाय ढूंढते हुए किचन में आते हैं और पारस उन्हें कहते हैं कि वहां चाय नहीं है. इसके बाद ये बात होती है कि घर में चाय छुपाया जा रहा है. असीम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस से शिकायत करते हैं कि घर में लोग राशन छुपा रहे हैं. इसके बाद पारस देवोलीना को आगे कर देते हैं कि और फिर असीम पारस के पास आते हैं और उनके बीच झगड़ा शुरू हो जाता है. यहां असीम और पारस के बीच गालीगलौज और झगड़ा काफी बढ़ जाता है और लड़कियां उन्हें छुड़ाती हैं.
बिग बॉस ने घरवालों को दी चेतावनी
असीम पारस को धमकी देते हैं जिसके बाद बिग बॉस हस्तक्षेप करते हैं और घर में शांति बनाए रखने को कहते हैं. इसके बाद असीम और पारस शांत होते हैं.
बिग बॉस ने पारस, सिद्धार्थ और असीम को देते हैं चेतावनी
घर में छोटी-छोटी बातों को लेकर गालीगलौज करने के लिए बिग बॉस सुद्धार्थ, पारस और असीम को चेतावनी देते हैं.
शेफाली बग्गा-आरती सिंह के बीच विवाद
शेफाली बग्गा फैसला करती हैं कि वो आरती सिंह के साथ बेड नहीं शेयर करेंगी. इस बात से आरती को काफी चोट पहुंचती है. सिद्धार्थ आरती को सलाह देते हैं कि उन्हें हार नहीं माननी चाहिए और अपने बेड पर बने रहना चाहिए.
घर की जिम्मेदारी को लेकर भिड़े सिद्धार्थ और आरती
बिग बॉस के घर में पारस छाबड़ा, सिद्धार्थ शुक्ला और आरती सिंह रोजमर्रा की जिमीदारी को लेकर विवाद खड़ा कर देते हैं और इसके बाद काफी समय तक चर्चा करने के बाद वो अपनी टीमों में लौट जाते हैं.
घर के माहोल को शांत करते हैं बिग बॉस
बिग बॉस के घर में सदस्यों को दो टीमों में बांटा जाता है, टीम A में असीम रियाज, शहनाज गिल, सिद्धार्थ शुक्ला, देवोलीना भट्टाचार्जी, आरती सिंह हैं तो वहीं टीम B में सिद्धार्थ डे, पारस छाबड़ा, महिरा शर्मा, शेफाली बग्गा और रश्मि देसाई हैं. बिग बॉस द्वारा दिया गया चोको चिप्स का पैकेट जो सबसे ज्यादा खा पाएगा वो विजेता बनेगा. यहां टीम A की जीत होती है.