यूट्यूबर भुवन बाम के न्यू म्यूजिक वीडियो 'अजनबी' को आइट्यून्स में मिला पहला स्थान
सोशल मीडिया सनसनी भुवन बाम ने अपना नया एकल म्यूजिक वीडियो 'अजनबी' को रिलीज किया और महज दो घंटे के भीतर ही इस गाने ने भारत के आइट्यून्स पर पहला स्थान हासिल कर लिया. शुक्रवार को रिलीज हुई 'अजनबी' भुवन का छठा एकल गीत है. उन्होंने ही गीत के बोल लिखे हैं, इसे संगीत देने का काम भी भुवन ने खुद किया है और इसे गाया भी उन्होंने ही है.
सोशल मीडिया सनसनी भुवन बाम (Bhuvan Bam) ने अपना नया एकल म्यूजिक वीडियो 'अजनबी' (Ajnabee) को रिलीज किया और महज दो घंटे के भीतर ही इस गाने ने भारत के आइट्यून्स पर पहला स्थान हासिल कर लिया. शुक्रवार को रिलीज हुई 'अजनबी' भुवन का छठा एकल गीत है. उन्होंने ही गीत के बोल लिखे हैं, इसे संगीत देने का काम भी भुवन ने खुद किया है और इसे गाया भी उन्होंने ही है. यह भी पढ़ें : BB Ki Vines के समीर ने पूरा किया बोतल कैप चैलेंज, देखें ये भुवन बाम का फनी वीडियो
इस बारे में उत्साहित भुवन ने कहा, "मुझे यकीन ही नहीं आ रहा है कि गीत सीधे पहले पायदान पर पहुंच गई. यह काफी रोमांचकर और दिल को छू लेने वाला है, मैं आभारी हूं. म्यूजिक मेरा जुनून है और मैं चलते हुए, काम करते हुए या ब्रेक में अकसर ही धुनों को गुनगुनाता रहता हूं."
यह भी पढ़ें: Video: वन माइक स्टैंड का ट्रेलर हुआ रिलीज, कॉमेडियन जाकिर खान, भुवन बम और तापसी पन्नू का दिखा कॉमिक अंदाज
बता दें कि यूट्यूब क्रिएटर भुवन बाम जल्द ही वन माइक स्टैण्ड में नजर आएंगे. स्टैण्ड-अप कॉमेडी के लिए भारत के सबसे हाजिरजवाब कॉमेडियंस को लेकर एक मजेदार सीरीज लेकर आ रहा है. इसमें भुवन के अलावा विशाल डडलानी, ऋचा चड्ढा (Richa Chadda) और तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) और राजनेता डॉ. शशि थरूर जैसे सेलिब्रिटीज शुमार हैं.