Bhoot: The Haunted Ship Trailer: विक्की कौशल की फिल्म 'भूत' का दिल देहला देने वाला ट्रेलर हुआ रिलीज
विक्की कौशल की हॉरर फिल्म 'भूत: द हौंटेड शिप' का ट्रेलर आज फिल्म के मेकर्स ने रिलीज कर दिया है. एक्शन और ड्रामा बेस्ड फिल्मों से दर्शकों का मनोरंजन करने के बाद अब विक्की जल्द ही एक दिल दहला देने वाली कहानी लेकर दर्शकों के सामने हाजिर होंगे.
Bhoot: The Haunted Ship Trailer: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की हॉरर फिल्म 'भूत: द हौंटेड शिप' का ट्रेलर आज फिल्म के मेकर्स ने रिलीज कर दिया है. एक्शन और ड्रामा बेस्ड फिल्मों से दर्शकों का मनोरंजन करने के बाद अब विक्की जल्द ही एक दिल दहला देने वाली कहानी लेकर दर्शकों के सामने हाजिर होंगे. फिल्म के इस ट्रेलर में दिखाया गया है कि किस तरह से एक अनजान शिप मुंबई के जुहू बीच पर आ जाती है और विक्की उस शिप को देखने उसके भीतर जाते हैं. यहां उन्हें कई डरा देने वाले अनुभवों का सामना करना पड़ता है.
विक्की कौशल ने इस फिल्म के ट्रेलर को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, "इस फरवरी, अपने रिस्क पर पलटे और देखें!"
ये भी पढ़ें: विक्की कौशल की फिल्म Bhoot Part One: The Haunted Ship का बेहद ही डरावना टीजर हुआ रिलीज, देखें वीडियो
फिल्म का ये ट्रेलर काफी रोमांचक है और आपको एक एक डरावना एहसास कराती है. आपको बता दें कि ये फिल्म कहानी है एक सी बर्ड की जो खराब मौसम के चलते जुहू बीच के किनारे आ जाती है. शिप को देखकर पता चलता है कि इसमें कुछ गड़बड़ है. फिल्म में विक्की मरीन सर्वेयर पृथ्वी की भूमिका निभा रहे हैं.
ट्रेलर में ये भी दिखाया गया है कि विक्की की पत्नी और बच्चों का निधन हो गया है और इसके चलते वो काफी परेशान हैं. फिल्म का निर्देशन भानु प्रताप सिंह ने किया है और इसे धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है. ये फिल्म 21 फरवरी, 2020 को रिलीज हो रही है.