कोरोना के खिलाफ भोजपुरी खलनायक आए साथ, लोगों को दिया ये अहम संदेश

भोजपुरी फिल्मों में खलनायक के रूप में चर्चित अवधेश मिश्रा सहित तमाम 'खलनायक' कोरोनावायरस के खिलाफ साथ आए हैं और कविता के जरिए उन्होंने लोगों को कोरोना से बचने का संदेश दिया है. भारत में लॉकडाउन के 21 दिन पूरे होने वाले हैं, इस बीच इन कलाकारों का यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है.

कोरोना के खिलाफ भोजपुरी खलनायक आए साथ, लोगों को दिया ये अहम संदेश
भोजपुरी फिल्मों के तमाम खलनायक (Photo Credits: IANS)

पटना: भोजपुरी फिल्मों में खलनायक के रूप में चर्चित अवधेश मिश्रा (Awdhesh Mishra) सहित तमाम 'खलनायक' कोरोना वायरस (Covid-19) के खिलाफ साथ आए हैं और कविता के जरिए उन्होंने लोगों को कोरोना से बचने का संदेश दिया है. भारत में लॉकडाउन (Lockdown) के 21 दिन पूरे होने वाले हैं, इस बीच इन कलाकारों का यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो के माध्यम से तमाम भोजपुरिया कलाकारों ने देश की जनता को काव्यात्मक लहजे में संदेश दिया है, "रहलो कुछ दिन और घरों, फिर जीवन भर आजाद ही रहना."

अवधेश मिश्रा कहते हैं, "यह कोरोना के खिलाफ पहली एकजुटता भरा संदेश है, जिस पर लोगों को अमल करना चाहिए. अगर सच में हमें करोना से जीतना है." यह भी पढ़ें: भोजपुरी स्टार ऋतू सिंह और अरविंद कल्लू के सॉन्ग ‘सरकाई लो खटिया जाड़ा लगे’ ने इंटरनेट पर मचाया धूम, देखें Video

एंटी हीरो प्रस्तुत इस वीडियो में उनके अलावा सुशील सिंह, संजय पांडेय, मनोज सिंह टाइगर, दीपक सिन्हा, विनोद मिश्रा, विष्णु शंकर बेलु, संतोष पहलवान, सुबोध सेठ, पप्पू यादव, रोहित सिंह मटरू, देव पांडेय, राजन बेदी और अरुण सिंह जैसे तमाम कलाकार शामिल हैं.

इस वीडियो संदेश में कलाकारों ने कविता के जरिए कोरोना के साथ-साथ देश की धार्मिक एकता बनाए रखने के भी संदेश दिए हैं.


संबंधित खबरें

बड़ी जासूसी का खुलासा: अमेरिका का 'मोस्ट वांटेड' चीनी हैकर इटली में गिरफ्तार, कोरोना वैक्सीन का डेटा चुराने का आरोप

Fact Check: क्या शेफाली जरीवाला की मौत COVID-19 वैक्सीन से जुड़ी है? जानें ‘कांटा लगा’ फेम एक्ट्रेस की मौत के कारण को लेकर फर्जी दावों की सच्चाई

COVID-19 Vaccine: ‘कोविड-19 वैक्सीन पर सवाल उठाना गलत’, सीएम सिद्दारमैया के बयान पर बोलीं किरण मजूमदार शॉ

Manipur COVID-19: मणिपुर में कोविड 19 संक्रमितों की संख्या पहुंची 100 के पार

\