पूरे देश में आज से चैत्र नवरात्रि (Navratri) की शुरुआत हो चुकी है. हर कोई देवी (Devi) की भक्ति में डूबा हुआ है. हर तरफ माता की जय जयकार सुनने को मिल रही है. भक्ति गीतों के जरिये लोग अपनी आस्था को खुलकर दिखा रहे हैं. यही कारण है नवरात्रि के खास मौके पर खेसारी लाल यादव, पवन सिंह, दिनेश लाल यादव समेत तमाम भोजपुरी स्टार नवरात्रि से पहले नए नए गानों को लेकर लोगों के बीच आते हैं. ये गाने यूट्यूब पर धमाल भी मचाते हैं. इस नवरात्रि के मौके पर कई गाने वायरल होते दिखाई दे रही हैं.
तो ऐसे में अगर आप भी इस नवरात्रि के मौके पर भक्ति गीत बजकार अपने आस पास के माहौल को भक्तिमय करना चाहते हैं तो हम आपके लिए कई गाने लेकर आए हैं. जिन्हें अपनी प्लेलिस्ट में शामिल कर सकते हैं.
आपको बता दे कि नवरात्रि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से ही हिंदू नव वर्ष की शुरुआत होती है. मां दुर्गा के तमाम भक्त नौ दिनों तक व्रत रखते हैं या फिर पहले और आखिरी दिन का व्रत रखकर, मां भगवती की पूजा-अर्चना करते हैं. मान्यता है कि नवरात्रि में पूरी आस्था और विधि-विधान से पूजा करने पर मां दुर्गा अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करती हैं.