Bhojpuri Hot Song: काजल राघवानी (Kajal Raghwani) और खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) जब भी साथ आते हैं दर्शकों का दिल चुरा जाते हैं. इसलिए इन्हें भोजपुरी की हिट जोड़ियों में से एक कहा जाता है. एक साथ परदे पर दोनों की बॉन्डिंग देखना वाकई कमाल है. यही वजह है कि दोनों के गाने आए यूट्यूब पर आए दिन वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही कुछ एक बार फिर देखने को मिल रहा है. फिल्म कूली नंबर 1 (Coolie 1) का गाना ए धनिया अगिया हवे तोहार लगावल (A Dhaniya Aagiya Hawe Tohar Lagawal) काफी तेजी वायरल हो रहा है.
इस गाने में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के बीच रोमांटिक केमिस्ट्री देखते ही बन रही है. पिंक साड़ी में जलवे दिखाती काजल राघवानी की अदाएं इस गाने में देखते ही बनती है. जबकि खेसारी का अंदाज भी काफी चुलबुला है. दोनों के बीच ही दिलचस्प जुगलबंदी को काफी बोल्ड तरीके से पेश किया गया है. इस गाने को देखने को देखने के बाद कोई भी इस जोड़ी का फैन बन जाये. यह भी पढ़े: Bhojpuri Hot Song: बेहद ही बोल्ड है खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का गाना ‘कमर लोड सही ना’, म्यूजिक कर देगा आपको मस्त
इस गाने को यूट्यूब पर पर अब तक 27 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. इस गाने के लिरिक्स लिखे आजाद सिंह ने जबकि म्यूजिक दिया श्याम आजाद ने. जबकि गाने को गाया है प्रियंका सिंह और खेसारी लाल यादव ने.