Bhojpuri Hot Song: आम्रपाली दुबे और निरहुआ ने इस गाने में किया ऐसा रोमांस, वीडियो देखकर फैंस हुए हैरान
निरहुआ और आम्रपाली दुबे ने एक साथ मिलकर कई हिट फ़िल्में दी है. जिसमें आशिक आवारा, पटना ससे पाकिस्तान, बॉर्डर, निरहुआ रिक्शावाला, निरहुआ चलल ससुराल 2, निरहुआ चलल लंदन, निरहुआ हिंदुस्तान, लल्लू की लैला और राजा बाबू जैसी कई धमाकेदार फिल्म दे चुके हैं.
Bhojpuri Hot Song: आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) भोजपुरी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं. इंडस्ट्री में जैसी फैन फॉलोविंग उनकी है वैसी शायद ही किसी और एक्ट्रेस की है. फिल्मों में अगर उनके साथ निरहुआ उर्फ़ दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) की जोड़ी बन जाए तो उस फिल्म को हिट होने से कोई नहीं रोक सकता है. यही वजह है कि ये जोड़ी इंडस्ट्री की सबसे महंगी जोड़ी में भी आती है. क्योंकि जब भी ये साथ आते हैं कमाल कर जाते हैं. दर्शकों को उनका साथ आना बेहद ही पसंद आता है. ऐसा ही जलवा एक बार फिर देखने को मिल रहा है दोनों के गाने फगुआ में फटता जवानी में.
खास होली का ये गाना अब यूट्यूब पर काफी पॉपुलर हो रहा है. इस गाने को परेश लाल यादव और आम्रपाली ने गाया है. इसके लिरिक्स लिखे है प्यारेलाल यादव ने जिसे अब तक यूट्यूब पर साढ़े 3 करोड़ से उपर का व्यूज मिल चुका है.
आपको बता दे कि निरहुआ और आम्रपाली दुबे ने एक साथ मिलकर कई हिट फ़िल्में दी है. जिसमें आशिक आवारा, पटना ससे पाकिस्तान, बॉर्डर, निरहुआ रिक्शावाला, निरहुआ चलल ससुराल 2, निरहुआ चलल लंदन, निरहुआ हिंदुस्तान, लल्लू की लैला और राजा बाबू जैसी कई धमाकेदार फिल्म दे चुके हैं.