Bhojpuri Hot Song: सुहागरात में खेसारी लाल यादव को मनाती अक्षरा सिंह का ये गाना है बेहद बोल्ड, यूट्यूब पर लोग कर रहें खूब पसंद

आग लगे ना राजा इस गाने को म्यूजिक दिया अविनाश झा ने और लिखा है विभाकर पांडे ने. तो वहीं खेसारी और कल्पना ने इसे अपनी आवाज से सजाया है.

खेसारी लाला यादव और अक्षरा सिंह (Image Credit: YouTube)

Bhojpuri Hot Song: खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह की जोड़ी भी भोजपुरी सिनेमा की पसंदीदा जोड़ियों में से एक है. दर्शक दोनों को साथ देखना काफी पसंद करते हैं. वैसे दोनों की जबरदस्त फैन फॉलोविंग है लेकिन जब भी ये साथ आते हैं दर्शक इन्हें देखकर बेकाबू हो जाते हैं. ऐसे में दोनों पर फिल्माए गाने भी खूब धूम मचाते है. ऐसे में जब दोनों पर कोई बोल्ड सॉन्ग फिल्माया जाए तो फिर कहने ही किया. दर्शक चटकारे लेकर उन्हें देखते हैं. ऐसा ही एक गाना है ‘आग लगे ना राजा’

फिल्म बेताब के गाने में खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. जबकि इसी फिल्म के गाने आग लगे ना राजा में दोनों केमिस्ट्री भी सभी को खूब पसंद आई थी. इस गाने अक्षरा खेसारी की लुभाती दिखाई दे रही है. जबकि खेसारी उनसे बचते नजर आ रहे. आप भी देखिए ये खास गाना. यह भी पढ़े: Bhojpuri Hot Song: पवन सिंह और काजल राघवानी का सुपरहिट गाना ‘छलकत हमरो जवनिया ए राजा’ ने यूट्यूब पर लाया तूफ़ान, 31 करोड़ से अधिक बार लोगों ने देखा

इस गाने को यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है. इस गाने को 2 करोड़ से उपर लोग देख चुके हैं. इस गाने को म्यूजिक दिया अविनाश झा ने और लिखा है विभाकर पांडे ने. तो वहीं खेसारी और कल्पना ने इसे अपनी आवाज से सजाया है.

Share Now

\