Bhojpuri Hot Song: पवन सिंह और काजल राघवानी का सुपरहिट गाना ‘छलकत हमरो जवनिया ए राजा’ ने यूट्यूब पर लाया तूफ़ान, 31 करोड़ से अधिक बार लोगों ने देखा
पवन सिंह और काजल राघवानी का गाना (Image Credit: YouTube)

Bhojpuri Hot Song: भोजपुरी इंडस्ट्री में पवन सिंह (Pawan Singh) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) की जोड़ी को हिट की गारंटी माना जाता है. ये जोड़ी जब भी साथ आती हंगामा मचा देती है. दोनों की केमिस्ट्री बड़े परदे पर दर्शकों को खूब पसंद आती हैं. दोनों का ऐसा ही दमदार जलवा दिखाई दिया था फिल्म राजा में. जिसमें पवन सिंह और काजल राघवानी की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. इस फिल्म का गाना छलकत हमरो जवनिया ए राजा भी लोगों के बीच काफी पॉपुलर हुआ था. इस गाने को आसानी से पार्टी और शादियों में सुनने को मिल जाया करते थे.

पवन सिंह और काजल राघवानी का दमदार गाना अब यूट्यूब पर भी छाया हुआ है. इस गाने को लोग जमकर पसंद कर रहें हैं. यही कारण है कि इस गाने को अब तक 31 करोड़ से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़े: Bhojpuri Hot Song: पवन सिंह, मोनालिसा और अक्षरा सिंह के हॉट सॉन्ग 'दिया गुल करा रानी' ने इंटरनेट पर मचाया हडकंप, करोड़ों बार देखा गया Video

इस गाने के बोल लिखे है आजाद सिंह ने है और संगीत मधुकर आनंद ने दिया है। पवन सिंह और प्रियंका सिंह ने इस गाने को अपनी आवाज से सजाया है. अपनी एक्टिंग के साथ अपने आवाज से भी पवन कमाल का जाते हैं. जैसा वो इस गाने में करते दिखाई दे रहे हैं.