भजन गायक विनोद अग्रवाल का निधन
भजन गायकी के लिए मशहूर विनोद अग्रवाल बीते कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे जिसके बाद परिवारवालों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया था
भजन गायक विनोद अग्रवाल अब इस दुनिया में नहीं रहे. उन्होंने आज सुबह 4 बजे मथुरा के नयति अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली. सीने में दर्द के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जानकारी के अनुसार, वो यहां 2 दिन से भर्ती थे. नयति की डायरेक्टर शिवानी शर्मा ने मीडिया को बताया कि विनोद अग्रवाल के शरीर के अंगों ने धीरे-धीरे काम करना बंद कर दिया था. इसके बाद उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था.
विनोद अग्रवाल के परिवारवालों का कहना है कि रविवार के दिन वृंदावन स्थित उनके घर पर अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद उन्हें नयति अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा था.
ये भी पढ़ें: मशहूर भजन गायक विनोद अग्रवाल की हालत बेहद नाजुक, मथुरा पहुंचे परिवारजन
आपको बता दें कि विनोद अग्रवाल का जन्म 6 जून, 1955 को दिल्ली में हुआ था. भजन और कीर्तन की दुनिया में उन्होंने अपनी आवाज से श्रोताओं का दिल जीता. भगवान श्री कृष्णा के प्रति उन्हें काफी प्रेम और लगाव था. ये चीज उनके भजन में भी देखने को मिलती थी.
उनके गाए हुए भजन काफी पॉपुलर हुए. विनोद अग्रवाल अक्सर डिवोशनल चैनल्स पर अपना भजन परफॉर्मेंस देते हुए नजर आते थे.