बंगाली अभिनेता Suvo Chakraborty ने फेसबुक लाइव के दौरान की सुसाइड की कोशिश, पुलिस ने बचाया
सुवो चक्रवर्ती के पास पिछले काफी महीने से काम नहीं था. जिसके बाद 8 जून को वो फेसबुक पर लाइव और फैंस से अपने स्ट्रगल के बारे में बात कर रहे थे.
कोरोना (Corona) महामारी के चलते हुए लॉकडाउन ने लोगों की आर्थिक स्थिति पर काफी असर पर डाला है. इसके चलते एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर बुरा असर पड़ा है. इस बीच बंगाली टीवी एक्टर सुवो चक्रवर्ती (Suvo Chakraborty) ने भी काम ना मिलने और मेंटल हेल्थ (Mental Health) से परेशान होकर सुसाइड करने की कोशिश की. मंगल चंडी और मनसा जैसे शो का हिस्सा रहे चुके इस अभिनेता ने 8 जून को फेसबुक (Facebook) पर लाइव आकर अपने हालात के बारे में बताया और अपनी जान देने की बात कही थी. लेकिन उन्हें वक्त रहते पुलिस ने बचा लिया.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक अभिनेता के पास पिछले काफी महीने से काम नहीं था. जिसके बाद 8 जून को वो फेसबुक पर लाइव और फैंस से अपने स्ट्रगल के बारे में बात कर रहे थे. जहां उन्होंने बताया कि उनके काम को दर्शक और मेकर्स भी पसंद कर रहे हैं. लेकिन इससे उन्हें कोई मदद नहीं मिल पाई. ऐसे में अब वो हार चुके हैं और नींद की गोलियां खाकर अपनी लाइफ खत्म करने जा रहे हैं. जिसके तुरंत बाद फैंस ने पुलिस को अभिनेता के इस कदम के बारे में बताया. जिसके बाद पुलिस तुरंत उनके घर पहुंची वक्त रहने उन्हें बचा लिया गया.
रिपोर्ट के मुताबिक अभिनेता अब सुरक्षित हैं और उनकी बहन से भी पुलिस की बात हो चुकी हैं. दरअसल कुछ महीने पहले सुवो ने अपने पिता को खो दिया था. इससे भी वो काफी परेशान थे.