'Slipped His Hand Inside My Skirt': सिंगर लग्नजीता चक्रवर्ती ने Hrithik Roshan के चाचा पर लगाया राजेश रोशन पर यौन शोषण का आरोप, बताया दिल दहला देने वाला वाकया (Watch Video)
बंगाली सिंगर लग्नजीता चक्रवर्ती ने एक चौंकाने वाले खुलासे में मशहूर संगीत निर्देशक राजेश रोशन पर यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया है.
'Slipped His Hand Inside My Skirt': बंगाली सिंगर लग्नजीता चक्रवर्ती ने एक चौंकाने वाले खुलासे में मशहूर संगीत निर्देशक राजेश रोशन जोकि सुपर स्टार ऋतिको रोशन के चाचा हैं पर यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने 10 दिसंबर को एक इंटरव्यू में इस घटना के बारे में विस्तार से बताया, जो मुंबई में राजेश रोशन के घर पर हुई थी. इस खुलासे ने संगीत जगत को झकझोर कर रख दिया है. लग्नजीता ने बताया कि यह घटना तब हुई जब वह प्रोफेशनल मीटिंग के लिए सांताक्रूज स्थित राजेश रोशन के घर गई थीं. उन्होंने कहा, "जब मैं मुंबई में रहती थी, उन्होंने मुझे अपने सांताक्रूज वाले घर पर बुलाया था. वह घर बेहद भव्य था और वहां का म्यूजिक रूम शानदार सुविधाओं से लैस था."
यौन शोषण की घटना का जिक्र
लग्नजीता ने बताया, "मैं म्यूजिक रूम में बैठी थी और वह मेरे पास आकर बैठे. उस वक्त मैंने कई विज्ञापन जिंगल्स गाए थे, जिन्हें वह देखना चाहते थे. जैसे ही मैं आईपैड पर अपना काम दिखा रही थी, वह थोड़ा मेरी तरफ खिसके और अचानक बिना किसी चेतावनी के अपना हाथ मेरी स्कर्ट के अंदर डाल दिया. मैं चुपचाप वहां से उठी और बाहर चली गई."
उन्होंने आगे कहा, "मैंने इस पर ज्यादा हंगामा नहीं किया, क्योंकि मुझे लगा कि यह उनकी गलती थी, मेरी नहीं. लेकिन इस घटना ने मुझे अंदर से झकझोर दिया."
कास्टिंग काउच पर खुलकर बात
लग्नजीता ने कहा कि कास्टिंग काउच न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि म्यूजिक इंडस्ट्री में भी प्रचलित है. हालांकि, उन्होंने अन्य दोषियों का नाम लेने से इनकार किया, लेकिन इस समस्या की गंभीरता पर जोर दिया.
संगीत जगत में पहचान
लग्नजीता चक्रवर्ती एक मशहूर बंगाली प्लेबैक सिंगर हैं, जिन्हें फिल्म चतुष्कोण के गाने "बसंतो एशे गाछे" के लिए जाना जाता है.