Bagalwala Line Marta Song: भोजपुरी गाना 'बगलवाला लाइन मारता' हुआ रिलीज, गाने में रोमांटिक सीन्स की भरमार (Watch Video)
भोजपुरी सिनेमा के जाने-माने सिंगर सौरभ रोयाल और शिल्पी राज का नया गाना 'बगलवाला लाइन मारता' रिलीज हो गया है.
Bagalwala Line Marta Song: भोजपुरी सिनेमा के जाने-माने सिंगर सौरभ रोयाल और शिल्पी राज का नया गाना 'बगलवाला लाइन मारता' रिलीज हो गया है. यह गाना भोजपुरी दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है. गाने में सौरभ रोयाल और शिल्पी राज की आवाज और मधुर संगीत ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa ने सेक्सी रेड ट्यूब टॉप पहन बिखेरा जलवा, यूजर्स हुए घायल (See Pics)
गाने के बोल भी काफी रोमांटिक हैं. गाने में एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड को समझाने की कोशिश करता है कि बगल वाला लड़का उस पर लाइन मार रहा है. गाने में कई रोमांटिक सीन्स भी हैं, जो दर्शकों को काफी पसंद आ रहे हैं.
देखें वीडियो:
गाने का निर्देशन बिभांशु तिवारी ने किया है. गाने के बोल प्रिंस प्रीयेदर्शी ने लिखे हैं और संगीत प्रियांशु सिंह ने दिया है. गाने को टी-सीरीज़ के यूट्यूब चैनल हमारा भोजपुरी पर रिलीज किया गया है.
गाने के रिलीज होने के बाद से ही दर्शक इसे खूब पसंद कर रहे हैं. गाने को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है. गाने के बोल और संगीत के साथ-साथ गाने में सौरभ रोयाल और शिल्पी राज की आवाज भी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है.