Model ने रिश्तेदार के घर चुराए गहने, Mumbai Police ने किया गिरफ्तार
खबर के मुताबिक शीतल एक मॉडल है. जॉब जाने के बाद जब उसे पैसों की जरूरत लगी तो उसने अपनी रिश्तेदार के घर गहने चुराए.
कोरोना वायरस (COVID 19) के चलते लोगों को तरह तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. तमाम लोगों के पास नौकरी नहीं है. हालात ऐसे है कि लोगों को घर चला पाना भी मुश्किल हो रहा है. ऐसे में अब एक मॉडल पर चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है. खबर है कि लॉकडाउन के चलते शीतल नागराज घोलप की जॉब चली गई थी. अपने डेली खर्च के लिए शीतल के पास पैसे नहीं थे. जिसके चलते उन्होंने अपने रिश्तेदार के घर गहने चुराए.
जोगेश्वरी वेस्ट में रहने वाली शीतल नागराज घोलप को उनकी रिश्तेदार सुनीता अग्वाने के शिकायत के बाद गिरफ्तार किया गया. हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक शीतल एक मॉडल है. जॉब जाने के बाद जब उसे पैसों की जरूरत लगी तो उसने अपनी रिश्तेदार के घर गहने चुराए. ओशिवारा पुलिस स्टेशन ऑफिसर के मुताबिक शीतल दशहरा के कुछ दिन पहले सुनीता के घर गई थी. उसे पता था कि सुनीता का पूरा परिवार किसी काम से बाहर जाने वाले हैं. जब सभी बाहर जाने लगे तो शीतल ने जानकार अपना फोन उपर छोड़ दिया.
ऑफिसर ने आगे बताया कि जब सभी नीचे आ गए तो शीतल अपना फोन लेने उपर गई. इस दौरान उसने घर में रखे गहने चोरी कर लिए. जिसके बाद शीतल ने दशहरा के दिन भी यही तरीका अपनाया. लेकिन इस बार घर वालों गायब हुए गहनों की नोटिस कर लिया. जिसके बाद उन्होंने अज्ञात शख्स के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस ने जांच की और शीतल ने अपना गुनाह कबूल कर लिया.