आशा भोसले चार प्रतिष्ठित संगीतकारों को देंगी श्रद्धांजलि
दिग्गज गायिका आशा भोसले शो 'द बंगाल टाइगर्स' पर प्रस्तुति देकर चार भारतीय फिल्म संगीतकारों- सचिन देव बर्मन, हेमंत कुमार, सलिल चौधरी और राहुल देव बर्मन को श्रद्धांजलि देंगी.
दिग्गज गायिका आशा भोसले शो 'द बंगाल टाइगर्स' पर प्रस्तुति देकर चार भारतीय फिल्म संगीतकारों- सचिन देव बर्मन, हेमंत कुमार, सलिल चौधरी और राहुल देव बर्मन को श्रद्धांजलि देंगी. इसकी प्रस्तुति यहां एक सितंबर को होगी. शो के आयोजक 'बादाम राजा प्रोडक्शंस' ने एक बयान जारी कर बताया कि शंमुखनंदा हॉल में होने वाले शो में आशा चारों बंगाल टाइगर्स पर अपने अनुभव साझा करेंगी. प्रोडक्शन हाउस विनायक गावंडे, निनद कर्पे और पूनम तोरगल का है.
चारों संगीतकारों के संगीत से सजे गीतों पर शैलजा सुब्रमण्यम, अनिंदिता पॉल, अदिश तेलांग और ऋषिकेश रानाडे जैसे युवा कलाकारों द्वारा 15 संगीतकारों के दल के संगीत पर प्रस्तुति देंगे.
'द बंगाल टाइगर्स' की परिकल्पना इसके संगीतकार राहुल रानाडे ने ही की है. इसका उद्देश्य दर्शकों को इन संगीतकारों के गीतों की पुरानी यादें और इतिहास याद दिलाना है.
अभिनेता और शो के क्रिएटिव डायरेक्टर सुमित राघवन शो की मेजबानी करेंगे.