आर्यन खान की दमदार आवाज में फिल्म द लायन किंग का टीजर हुआ रिलीज, शाहरुख खान की तरह ही टैलेंटेड है उनका ये बेटा
आर्यन को द लायन किंग से बतौर वॉइस आर्टिस्ट डेब्यू करने जा रहे हैं. ऐसे में हर कोई उनके डेब्यू पर नजरे गड़ाए बैठा है. लेकिन अब द लायन किंग का जो टीजर सामने आया है. उसे देखने के बाद कहना गलत नहीं होगा की शाहरुख खान की तरह ही उनके बेटे आर्यन भी बेहद टैलेंटड है.
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अब अपने बेटे आर्यन (Aaryan Khan) के साथ वॉल्ट डिजनी स्टूडियोज (Walt Disney India) की फिल्म 'द लॉयन किंग' (The Lion King) के हिंदी संस्करण में आवाज देते दिखाई देंगे. फिल्म में किंग मुफासा (Mufasa) को शाहरुख खान ने आवाज दी हैं. जबकि सिंबा (Simba) के किरदार को आवाज आर्यन खान ने दी हैं. इस फिल्म को लेकर लोगों में काफी बज्ज बना हुआ है. ऐसे में अब इस फिल्म का नया टीजर (Teaser) सामने आया है. इस टीजर में सिंबा के किरदार के रूप में आर्यन की आवाज सुनाई दे रही हैं.
दरअसल आर्यन खान के बॉलीवुड (Bollywood) में डेब्यू करने की खबरें तो आती रही लेकिन अभी तक ये साफ नहीं है की वो किस फिल्म से डेब्यू करने जा रहे हैं. ऐसे में आर्यन को द लायन किंग से बतौर वॉइस आर्टिस्ट (Voice Artist) डेब्यू करने जा रहे हैं. ऐसे में हर कोई उनके डेब्यू पर नजरे गड़ाए बैठा है. लेकिन अब द लायन किंग का जो टीजर सामने आया है. उसे देखने के बाद कहना गलत नहीं होगा की शाहरुख खान की तरह ही उनके बेटे आर्यन भी बेहद टैलेंटड है. उनकी आवाज में भी शाहरुख जैसा जादू है जो किसी को भी बांध ले. आप भी देखिए ये टीजर. जिसे खुद शाहरुख ने शेयर किया है.
'द जंगल बुक' फेम निर्देशक जॉन फेवरो ने साल 1994 में आई वर्ल्ड डिजनी की क्लासिक को फिर से जीवित करने के लिए एक लाइव-एक्शन फिल्म की कल्पना की.
सिम्बा की वास्तविक कहानी को बदले बिना उन्होंने फिल्म निर्माण की कई अनोखी तकनीकों का उपयोग कर इस मशहूर चरित्र को एक नए रूप में वापस लाने का प्रयास किया. जबकि पटकथा लेखक मयूर पुरी ने 'द लायन किंग' के हिंदी संस्करण पर काम किया है. यह फिल्म 19 जुलाई को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी.