ब्रेस्ट कैंसर के चलते अर्जुन रामपाल की मां का निधन, अंतिम यात्रा में नहीं पहुंचे बॉलीवुड सेलेब्स

ये बेहद दुख की बात है कि अर्जुन रामपाल की मां की अंतिम यात्रा में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े उनके बेहद ही कम दोस्त और यार पहुंचे

अर्जुन रामपाल (Photo Credits: Manav Manglani)

अर्जुन रामपाल की मां ग्वेन रामपाल का 28 अक्टूबर, रविवार की सुबह निधन हो गया. ग्वेन लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थी. रविवार सुबह उनकी सेहत बिलकुल खराब हो गई जिसके बाद उन्होंने अपनी अंतिम सांसे ली. शाम को मुंबई में उनकी मां का अंतिम संस्कार किया गया जहां अर्जुन के परिवारवाले मौजूद थे.

साथ ही फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े उनके चुनिंदा दोस्त नजर आए. इस दुखभरी घड़ी में अर्जुन के साथ फिल्म 'पलटन' से उनके को-स्टार हर्षवर्धन राणे, उनकी दोस्त किम शर्मा, गर्लफ्रेंड गैबरिएला, उनकी बेटियां और एक्स-वाइफ मेहर जेसिया मौजूद थी.

अंतिम यात्रा में अर्जुन के करीबी रिश्तेदार उन्हें ढाढस बंधाते हुए नजर आए.

Share Now

\