एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने बताया इस वजह के चलते विराट कोहली संग कम उम्र में ही कर ली शादी
अनुष्का शर्मा ने जब विराट कोहली संग शादी की तो उनकी उम्र महज 29 साल थी. बॉलीवुड एक्ट्रेस की जल्दी शादी का रिवाज कम हैं. ऐसे में अनुष्का ने बताया की उन्हें विराट संग प्यार हो गया था इसलिए मैंने शादी कर ली.
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने साल 2017 में अचानक शादी (Marriage) करके सभी को चौंका दिया था. वैसे अनुष्का और विराट की शादी की अटकलें तो काफी समय से शुरू हो चुकी थी. लेकिन महज 29 साल की उम्र में ही अनुष्का शर्मा शादी के बंधन में बंध जाएंगी ये किसी ने नहीं सोचा होगा. दरअसल बॉलीवुड (Bollywood) में माना जाता है कि शादी के बाद एक्ट्रेस की फैन फॉलोविंग (Fan Following) कम हो जाती है. इसलिए अनुष्का शर्मा का 29 साल की उम्र में शादी का फैसला सभी को हैरान करने वाला रहा था. ऐसे में अब अनुष्का शर्मा ने जल्दी शादी करने पर अपना पक्ष सामने रखा हैं.
एक इंटरव्यू में अपनी शादी के बारे में बात करते अनुष्का शर्मा ने बताया कि हमारे दर्शक (Fans) हमसे काफी जुड़े हुए हैं. वो सिर्फ हमें स्क्रीन पर देखना चाहते हैं. हमारी पर्सनल लाइफ (Personal Life) में क्या हो रहा है. इससे उन्हें फर्क नहीं पड़ता. हमारी शादी हो गई है या हम मां (Mother) बन गई हैं. इन सब बातों से अब बाहर निकलने की जरूरत हैं. मैं 29 साल में ही शादी कर ली. जो एक्ट्रेस के अनुसार से कम है. लेकिन मैंने जल्दी शादी इसलिए की क्योंकि मुझे प्यार हो गया था. मैं उनसे प्यार करती हूं.
आपको बता दे कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने साल 2017 के अंत में इटली में शादी रचाई थी. इस दौरान दोनों के बेहद करीबी दोस्त और फैमिली मेंबर ही शामिल हुए थे.