पुलवामा आतंकी हमले पर बोलें अनुपम खेर, कहा- जो इस नरसंहार के जिम्मेदार हैं, सरकार को उनसे निपटना ही पड़ेगा

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को एक आतंकी हमला हुआ. इस हमले में देश के 44 जवान शहीद हो गए. इस खबर के बारे में जानकर पूरा देश सदमे में हैं. अभिनेता अनुपम खेर इस खबर को सुनकर काफी दुखी है. उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है.

अनुपम खेर (Photo credits : Facebook)

जम्मू कश्मीर के पुलवामा (Pulwama) में गुरुवार को एक आतंकी हमला हुआ. इस हमले में देश के 44 जवान शहीद हो गए. इस खबर के बारे में जानकर पूरा देश सदमे में हैं. अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) इस खबर को सुनकर काफी दुखी है. उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वह काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं. उन्होंने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि, "मुझे अफसोस हो रहा है और गुस्सा भी आ रहा है. 40 से ज्यादा जवान इस हमले में शहीद हो गए. मेरे दिमाग में कई विचार आ रहे हैं. मुझे उम्मीद हैं कि सरकार आतंकवादियों को करारा जवाब देगी. और ये उन लोगों के लिए चुप रहना का समय भी है जो सेना की आलोचना करते हैं."

वीडियो में अनुपम खेर कहते हैं कि, "इन जवानों के घरवालों ने आज एक पति,एक बेटा, एक भाई,एक बाप खोया है..किसके लिये.. हमारे लिए... आपके लिए...हमारी रक्षा की लिए..जो इस नरसंहार के जिम्मेदार हैं उनसे तो सरकार को निपटना ही पड़ेगा, हर हालत में. पर मेरे अंदर आज एक अजीब सा गुस्सा है उन लोगों के प्रति जो हमारे अपने देश के हैं लेकिन सेना का या सुरक्षा बलों का अपमान करने से चूकते नहीं हैं. अपने स्टुपिड एजेंडा और स्वार्थ के लिए घटिया से घटिया टिप्पणी करते फिरते हैं. ऐसे लोगों से कहना चाहूंगा कि बस बहुत हो गया..रुक जाओ वरना जनता सड़क पर उतरकर...जय हिंद..."

यह भी पढ़ें:-  पुलवामा आतंकी हमला: आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 45 जवान हुए शहीद, देशवासियों में फूटा आक्रोश

आपको बता दें कि अनुपम खेर के अलावा बॉलीवुड के और भी कई सेलेबस ने हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी. रितेश देशमुख, अजय देवगन ,परेश रावल, अभिषेक बच्चन और अक्षय कुमार जैसे सितारों ने सोशल मीडिया पर इस बारे में ट्वीट किया है.

Share Now

\