#MeToo: यौन उत्पीड़न के आरोपों में फंसे अनु मालिक को छोड़ना होगा टीवी शो 'इंडियन आइडल'
अनु मालिक कई साल से इस पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो को जज करते आए हैं
अनु मालिक पर लगे यौन उत्पीड़न और सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोपों के चलते अब उनकी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. जानकारी है कि अनु मालिक को सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' के जज की कुर्सी छोड़नी पड़ सकती है. हाल ही में सिंगर सोना मोहपात्रा और श्वेता पंडित ने अनु मालिक पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके करियर के शुरूआती दिनों में अनु मालिक ने उन्हें प्रताड़ित किया और काफी हद तक परेशान किया. इन आरोपों को भले ही अनु मालिक ने झूठा करार दिया है. लेकिन 'इंडियन आइडल' शो को प्रसारित करने वाले टीवी शो ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अनु मालिक से शो छोड़ने की गुजारिश की है.
पिंकविला की खबर के अनुसार, जब तक अनु मालिक पर लगे आरोप मिट नहीं जाते या कहें कि ये मामला सुलझ नहीं जाता तब तक अनु मालिक का इस शो पर लौट पाना मुश्किल है. आपको बता दें कि हाल ही में सोना और श्वेता के अलावा दो और पीड़ित महिलाओं ने अनु मालिक पर यौन शोषण का आरोप लगाया. मिड-डे को दिए हुए इंटरव्यू में उन्होंने अपनी पूरी आपबीति सुनाई और कहा कि अनु मालिक ने उनकी जिंदगी तबाह कर दी है.
ये भी पढ़ें: #MeToo: अनु मालिक पर दो और महिलाओं ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, कहा- उसने मेरी स्कर्ट उठाई और
अब जानकारी आ रही है कि अनु मालिक इस शो के अपकमिंग एपिसोड्स के शूट नहीं कर पाएंगे. इस मामले में जल्द ही शो को प्रसारित करने वाले टीवी चैनल की ओर से ऑफिशियल स्टेटमेंट भी जारी किया जा सकता है.
अब सब तरफ से आरोपों में घिरे अनु मालिक किस तरह खुदको बेगुनाह साबित करेंगे ये देखने लाया होगा.