अनु मालिक ने #MeToo के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, स्टेटमेंट जारी करके कहा- मेरा करियर बर्बाद हो गया, मैं तकलीफ में हूं

बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार अनु मालिक ने बीते एक वर्ष से अपने ऊपर लग रहे यौन उत्पीड़न के आरोपों पर चुप्पी तोड़ते हुए अपना दर्द बयां किया है. अनु मालिक ने आज सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर अपना ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया है.

अनु मालिक ने #MeToo के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, स्टेटमेंट जारी करके कहा- मेरा करियर बर्बाद हो गया, मैं तकलीफ में हूं
अनु मलिक (Photo Credits: Instagram)

Anu Malik Official Statement on Me Too Allegations: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर-म्यूजिक कंपोजर अनु मालिक पर बीते एक वर्ष में कई महिलाओं से यौन उत्पीड़न (Sexual Harassment) और छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. इस मामले के सामने आने के बाद अनु मालिक की जिंदगी में मानों हंगामा मच गया. पिछले साल उन्होंने सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' (Indian Idol) की जज की कुर्सी भी छोड़नी पड़ी थी. अब इस मामले को लेकर अनु मालिक ने अपना दर्द बयां करते हुए सोशल मीडिया पर अपना ऑफिशियल स्टेटमेंट शेयर जारी है.

अनु मालिक ने लिखा, "पिछले एक साल से मुझपर ऐसे आरोप लग रहे हैं जो मैंने नहीं किया है. इतने दिन तक मैं शांत था क्योंकि मैं इस बात का इंतजार कर रहा था कि सच खुद ब खुद सामने आ जाएगा. लेकिन अब मुझे एहसास हुआ है कि मेरे शांत रहने को मेरी कमजोरी के रूप में पेश किया जा रहा है.

जबसे ये झूठे और बेबुनियाद आरोप मुझपर लग रहे हैं, इसके कारण ना सिर्फ मेरी इज्जत खराब हुई है बल्कि मेरी मानसिक शांति भी भंग हुई है और मेरा परिवार सदमें में है. इसके कारण मेरा करियर बर्बाद हुआ है. मैं असहाय महसूस कर रहा हूं जैसे मुझे दबाने की कोशिश की जा रही है. मुझे घुटन होती है. ये बेहद शर्म की बात है कि जिंदगी के इस उम्र में मुझे ये सब देखना पड़ रहा है. मेरे नाम के साथ सबसे तुच्छ और अपमानजनक शब्दों को मुझे सहना पड़ा है.

लेकिन इस मामले पर पहले आवाज क्यों नहीं उठाई गई? जब भी मैं टीवी पर वापस आता हूं तभी ही ये आरोप क्यों लगते हैं? जोकि मेरा जीवन निर्वाह करने का एक मात्र जरिया है.

ये भी पढ़ें: #MeToo: बॉलीवुड की इस बड़ी सिंगर ने अनु मालिक पर लगाया यौन शोषण का आरोप, ट्विटर पर किए शॉकिंग खुलासे

दो बेटी का पिता होने के नाते मैं ऐसा कुछ सोच भी नहीं सकता करना तो दूर की बात है. सोशल मीडिया पर जंग लड़ना व्यर्थ है इसमें कोई नहीं जीतता.अगर ये इसी तरह से जारी यह तो मुझे कोर्ट का दरवाजा खट खटाना पड़ेगा.

इस कठिन परिस्थिति में जिन्होंने भी मेरा और मेरे परिवार का साथ दिया उसके लिए धन्यवाद. मैं नहीं जानता कि मेरा परिवार और कितनी गंदगी और आरोप झेल सकता है. लेकिन शो तो चलना चाहिए. इस हंसते हुए चेहरे के पीछे है एक चेहरा जो अंधेरे में है. मैं मुश्किल में हूं. अनु मलिक."

ये भी पढ़ें: #MeToo में फंसे अनु मालिक करेंगे इंडियन आइडल में वापसी? भड़की सिंगर सोना मोहपात्रा ने कहा- ‘Rat Returns to Gutter’

आपको बता दें कि सिंगर सोना मोहपात्रा ने खुलेआम अनु मालिक के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए ट्विटर और फेसबुक पर उन्हें जमकर लताड़ा है. सोना ने अनु मालिक पर मी टू का आरोप लगाते हुए उनकी निंदा की थी और उनके पोस्ट्स इंटरनेट पर खूब वायरल (Viral) भी हुए थे.


संबंधित खबरें

Trichy Shocker: एक निजी स्कूल के कर्मचारी पर चौथी कक्षा की छात्रा से यौन उत्पीड़न का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Honey Rose ने राहुल ईश्वर पर लगाया साइबर क्राइम का आरोप, अभिनेत्री द्वारा बॉबी चेम्मनूर पर पहले से दर्ज है यौन उत्पीड़न की शिकायत

Honey Rose Case: केरल के बिजनेसमैन बॉबी चेम्मनूर की बढ़ी मुशिकलें, मलयालम अभिनेत्री हनी रोस के यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार

Honey Rose sexual Harassment Case: मलयालम अभिनेत्री हनी रोज पर घटिया कमेंट करने वाला केरल का बिजनेसमैन गिरफ्तार

\