तनुश्री दत्ता के आरोपों को लेकर अन्नू कपूर के खड़े किए कई एहम सवाल
तनुश्री दत्ता और अनु कपूर (Photo Credits: Facebook/Youtube)

अभिनेता नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली अभिनेत्री तनुश्री दत्ता के मामले में अभिनेता अन्नू कपूर ने कहा है कि उन्हें लगता है कि इस मामले में अभिनेत्री को मीडिया से बातचीत करने के बदले पुलिस से संपर्क करना चाहिए.

अन्नू कपूर ने जी5' डॉक्यू-ड्रामा ‘खार’ के एक कार्यक्रम में संवाददाताओं से कहा, “ आप (तनुश्री दत्ता) सबूत लेकर आएं और इसके बाद दोषी को सजा होनी चाहिए. यह मीडिया ट्रायल क्यों? आप पुलिस के पास क्यों नहीं जा रही हैं? इससे मुझे आपके इरादों पर संदेह पैदा होता है.''

गौरतलब है कि अभिनेत्री का आरोप है कि अभिनेता नाना पाटेकर ने 2008 में एक फिल्म के सेट पर उनके साथ अभद्र व्यवहार किया था. हालांकि पाटेकर ने आरोपों से इंकार करते हुए दत्ता को नोटिस भेजा है.

इसी के साथ तनुश्री ने विवेक अग्निहोत्री पर भी छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं. इस बात से नाराज विवेक ने भी तनुश्री दत्ता को लीगल नोटिस भेजा है. अपने बयानों के चलते अब तनुश्री हर तरफ से घिरती हुईं नजर आ रही हैं. उन्होंने राज ठाकरे और उनकी पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना को भी फटकार लगाते हुए मीडिया में बयान दिया था जिसके चलते बीड जिले में मनसे के कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ पुलिस में मानहानि की शिकायत दर्ज की है.