फिल्म थप्पड़ के एक्टर अंकुर राठी ने गुपचुप तरीके से रचाई सगाई, लंबे समय से अनुजा जोशी को कर रहें हैं डेट

ऐसे में अब अंकुर और अनुजा ने सगाई रचाअपने रिश्ते को नाम दे दिया है. अंकुर ने जैसे ही ये खबर अपने फैंस से शेयर की उन्हें तमाम लोगों से बधाईयां मिलनी शुरू हो गई.

अंकुर राठी ने की सगाई (Image Credit: Instagram)

कोरोना वायरस के इस माहौल में लोग जहां घरों से निकलने से बच रहे हैं और सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहें हैं. इस बीच अब एक्टर अंकुर राठी (Ankhur Rathi) ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्ल एक्ट्रेस अनुजा जोशी (Anuja Joshi) से सगाई रचा ली है. इस बात की जानकारी एक्टर ने अपने सोशल मीडिया के जरिये दी है. अंकुर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने 19 जुलाई को सगाई कर ली है. दरअसल अंकुर राठी और अनुजा जोशी एक लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहें हैं और दोनों ने कभी अपने रिश्ते को छिपाने की कोशिश नहीं की. सोशल मीडिया पर दोनों अक्सर एक साथ फोटो शेयर करते रहते हैं.

ऐसे में अब अंकुर और अनुजा ने सगाई रचाअपने रिश्ते को नाम दे दिया है. अंकुर ने जैसे ही ये खबर अपने फैंस से शेयर की उन्हें तमाम लोगों से बधाईयां मिलनी शुरू हो गई. इस फोटो में अंकुर घुटने के बल बैठे दिखाई दे रहे हैं जबकि अनुजा जोशी ख़ुशी से फूली नहीं समां रही हैं. अंकुर ने जहां पेस्ट पिंक कलर का शूट पहन रखा है वहीं अनुजा ब्लू गाउन में नजर आ रही हैं. दोनों की जोड़ी देखते ही बन रही है.

अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो अंकुर राठी आखिरी बार तापसी पन्नू के साथ फिल्म 'थप्पड़' में नजर आए थे. तापसी की इस फिल्म में उनके काम की भी सभी के काफी तारीफ की थी. जबकि वो वेब सीरीज फोर मोर शॉटस और मेड इन हेवन में भी नजर आ चुके हैं.

Share Now

\