RRR: फिल्म आरआरआर की स्क्रीनिंग से पहले थिएटर में लगाए गए कांटेदार तार, जानें क्यों है स्क्रीन खराब होने का डर

आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम में एक थियेटर ने फिल्म आरआरआर की स्क्रीनिंग से पहले दर्शकों को स्क्रीन के बहुत करीब जाने से रोकने के लिए कांटेदार तार और बाड़ लगा दिया है. सूर्या थिएटर इंचार्ज का कहना है कि ''एक ही फिल्म में दो टॉप स्टार्स हैं, पूरा थिएटर काफी अस्त-व्यस्त हो जाएगा.''

आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम में एक थियेटर ने फिल्म आरआरआर की स्क्रीनिंग से पहले दर्शकों को स्क्रीन के बहुत करीब जाने से रोकने के लिए कांटेदार तार और बाड़ लगा दिया है. सूर्या थिएटर इंचार्ज का कहना है कि ''एक ही फिल्म में दो टॉप स्टार्स हैं, पूरा थिएटर काफी अस्त-व्यस्त हो जाएगा.'' सूर्या थिएटर इंचार्ज ने कहा कि पिछली बार प्रशंसकों के कारण काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. 'आरआरआर' में दो शीर्ष अभिनेता हैं जिनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है. इससे पहले जब यहां 'पुष्पा' की स्क्रीनिंग की जा रही थी तो भारी भीड़ के कारण स्क्रीन खराब हो गई. इसलिए हम यह फेंसिंग लगा रहे हैं.

Share Now

\