'अंदाज अपना अपना' के प्रोड्यूसर विनय सिन्हा का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में पसरी शोक की लहर

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने फिल्म प्रोड्यूसर विनय सिन्हा का दुखद निधन हो गया है. 'अंदाज अपना अपना', 'रफू चक्कर', 'चोर पुलिस' समेत कई मशहूर फिल्मों को प्रोड्यूस करने वाले विनय सिन्हा ने आज अपनी अंतिम सांस ली.

विनय सिन्हा और उनकी फिल्म 'अंदाज अपना अपना' का पोस्टर (Photo Credits: Twitter)

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने फिल्म प्रोड्यूसर विनय सिन्हा (Vinay Sinha) का निधन (Death) हो गया है. 'अंदाज अपना अपना', 'रफू चक्कर', 'चोर पुलिस' समेत कई मशहूर फिल्मों को प्रोड्यूस करने वाले विनय सिन्हा ने आज अपनी अंतिम सांस ली. इस खबर के सामने आने के बाद फिल्म इंडस्ट्री समेत उनके चाहनेवालों के बीच शोक की लहर है.

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट अतुल मोहन (Atul Mohan) ने ट्विटर पर इस खबर को शेयर करते हुए लिखा, "दुखद खबर प्रोड्यूसर विनय सिन्हा का कुछ ही समय पहले निधन हो गया. विनय सिन्हा 'अंदाज अपना अपना', 'रफू चक्कर' और 'चोर पुलिस' जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस करने के लिए जाने जाते हैं. वो आईएमपीपीए के वीके प्रेसिडेंट भी थे. वो इन दिनों 'अंदाज अपना अपना' और 'ओम शांति' जैसी फिल्मों के सीक्वल पर काम कर रहे थे."

ये भी पढ़ें: ऋषि कपूर की बहन ऋतू नंदा का निधन, बच्चन और कपूर खानदान में शोक की लहर

फिल्म क्रिटिक कोमल नाहटा (Komal Nahta) ने भी इस खबर को शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, "अंदाज अपना अपना' जैसी फिल्में बनानेवाले प्रोड्यूसर विनय सिन्हा का निधन हो गया. भगवान उनकी आत्मा को शांति दें."

आपको बता दें कि उनकी फिल्म 'अंदाज अपना अपना' सुपरहिट साबित हुई थी जिसमें सलमान खान, आमिर खान, रवीना टंडन, करिश्मा कपूर, शक्ति कपूर और परेश रावल लीड रोल में थे.

Share Now

\