अमिताभ बच्चन के ट्विटर पर हैकर्स ने लगाई PAK पीएम इमरान खान की फोटो, मुंबई पुलिस की मदद से रिकवर हुआ अकाउंट 
(Photo Credits: Facebook/ Amitabh Bachchan

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का ट्विटर अकाउंट सोमवार रात को हैक कर लिया गया. अकाउंट हैक करने के बाद हैकर्स ने बिग बी (Big B) के अकाउंट के साथ छेड़छाड़ करके सोशल मीडिया पर उत्पात मचाने की भी कोशिश की. उनके अकाउंट के प्रोफाइल फोटो को बदलकर पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की फोटो लगा दी गई. इसी के साथ उनके अकाउंट को बियो को भी बदल दिया गया जिसमें लिखा था 'लव पाकिस्तान'.

इस मामले में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने सख्त कार्रवाई करते हुए काफी मेहनत से बिग बी के अकाउंट को रिकवर किया. इसके बाद हैकर्स द्वारा किए गए सभी ट्वीट्स को डिलीट कर दिया गया. मुंबई पुलिस के पीआरओ (PRO) ने साइबर सेल (cyber cell) को इस बात की सूचना देते हुए इसपर तत्काल कार्रवाई की देखरेख की.

अब मुंबई पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है और ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि अकाउंट किसने और कहां से हैक किया.

ये ऐसा पहला मामला नहीं है जहां किसी नामचीन पर्सनालिटी के सोशल मीडिया अकाउंट को हैक किया गया हो. इसके पहले अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) का ट्विटर अकाउंट भी हैक कर लिया गया था. जांच में पता चला कि उनके अकाउंट को तुर्की की साइबर आर्मी 'अयिल्दिज टिम' ने हैक किया है.

इसी के साथ अनुपम खेर (Anupam Kher) के ट्विटर अकाउंट के साथ भी इसी प्रकार का मामला मीडिया में सुनने को मिला था. बात करें अमिताभ बच्चन की तो सोशल मीडिया पर वो काफी सक्रिय रहते हैं. अपने फैंस के साथ वो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और ब्लॉग पोस्ट्स के जरिए बने रहते हैं.