बॉक्सिंग डे टेस्ट जीत पर अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर कहा- "यार Kangaroo, तू न पंगा मत लिया कर भारत से, जिस दिन हमारी खोपड़ी सटकली, यही हषर होगा"
बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) पर टीम इंडिया की जीत पर ट्वीट कर बधाई दी है.
India vs Australia 3rd Test: बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) पर टीम इंडिया की जीत पर ट्वीट कर बधाई दी है. अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करते हुए कहा- "अहा! बहुत खूब विराट और टीम इंडिया. ठोक दिया कंगारू को. बुमराह तूने तो गुमराह कर दिया इन ऑज़ी (ऑस्ट्रेलिया) को और यार कंगारू तू न , पंगा मत लिया कर भारत से. जिस दिन हमारी खोपड़ी सटकली, यही हश्र होगा!!"
बता दें कि भारतीय टीम ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) पर ऑस्ट्रेलिया को 137 रन से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. इस मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए जसप्रीत बुमराह को मैन ऑफ मैच के खिताब से नवाजा गया है. इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में छह विकेट लिए वहीं दूसरी पारी में तीन विकेट लिए. बुमराह के इस शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को हराने में कामयाब रहा.
बता दें कि टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में पहली बार बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) मैच जीतकर इतिहास रचा है. मैच के 5वें दिन टीम इंडिया ने महज 27 बॉल फेंककर ऑस्ट्रेलिया के बाकी 2 विकेट लेकर यह मैच 137 रन से अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ भारत 4 टेस्ट की सीरीज में 2-1 से आगे है और अगर वह सिडनी में भी जीत दर्ज कर लेता है, तो यह ऑस्ट्रेलिया में भारत की पहली सीरीज जीत होगी.