अमिताभ बच्चन दादा साहब फाल्के पुरस्कार से होंगे सम्मानित, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने ट्वीट कर दी बधाई

बिग बी अमिताभ बच्चन को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. यह सम्मान उन्हें उनके भारतीय सिनेमा में उनके द्वारा दमदार अभिनय करने और उनके द्वारा योगदान दिए जाने को लेकर दिया जाएगा.

अमिताभ बच्चन (फ़ाइल फोटो )

नई दिल्ली: बिग बी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को दादा साहब फाल्के पुरस्कार (Dadasaheb Phalke Award) से सम्मानित किया जाएगा. यह सम्मान उन्हें उनके भारतीय सिनेमा में उनके द्वारा दमदार अभिनय करने और उनके द्वारा योगदान दिए जाने को लेकर दिया जाएगा.

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को साल 2018 का दादा साहब फाल्के सम्मान के लिए चुन लिया गया है. केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Union Minister Prakash Javadekar) ने इस बात की जानकारी ट्वीट कर लोगों को दी है. जावड़ेकर ने इस सम्मान को लेकर बिग बी (Amitabh Bachchan) को बधाई भी दी है.

प्रकाश जावड़ेकर ( Prakash Javadekar) ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के बारे में लिखा है कि लीजेंड अमिताभ बच्चन जिन्होंने हमें दो पीढ़ियों तक एंटरटेन किया है. उन्हें एकमत ढंग से दादा साहब फाल्के अवॉर्ड के लिए चुना गया है. पूरा देश और इंटरनेशनल कम्युनिटी इस बारे में खुश है. यह भी पढ़े: अमिताभ बच्चन ने राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता आयुष्मान खुराना और विक्की कौशल को भेजें ये खास तोहफे

प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट कर दी जानकारी:

बता दें कि 76 वर्षीय अमिताभ बच्चन अभी भी भारतीय सिनेमा में कार्यरत हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1969 में फिल्म सात हिंदुस्तानी से की थी. जो उन्होंने 1970 के दशक में ‘‘जंजीर’’, ‘‘दीवार’’ और ‘‘शोले’’ जैसी फिल्मों के माध्यम से युवा पीढ़ी के गुस्से को अभिव्यक्ति दी और उन्हें ‘‘एंग्री यंग मैन’’ कहा गया. अमिताभ बच्चन ने अपने पांच दशक के करियर में कई यादगार फिल्में दीं और उन्हें चार बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया. बड़े पर्दे पर अपने अभिनय का करिश्मा बिखेरने वाले अमिताभ बच्चन ने छोटे पर्दे यानी टीवी पर भी खासी सफलता हासिल की. (इनपुट भाषा)

Share Now

\