पहली बार अपनी बेटी श्वेता नंदा के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते दिखे बिग बी, देखें ये इमोशनल वीडियो
अमिताभ बच्चन ने खुद इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर शेयर किया है
अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपना एक एड वीडियो पोस्ट किया है जो इस समय सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. इस वीडियो की खास बात ये है कि पहली बार अमिताभ और उनकी बेटी श्वेता नंदा किसी कमर्शियल प्रोजेक्ट में एक साथ नजर आ रहे हैं. इसी के साथ, ये वीडियो देश के हर नागरिक को एक खास संदेश भी देता है. अमिताभ ने इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करके लिखा, “मेरे लिए ये सबसे भावुक पल है. जब भी उसे देखता हूं, आंसू निकल आते हैं. बेटियां बेस्ट होती हैं.”
इस वीडियो में देखा गया कि अमिताभ एक बूढ़े पिता का किरदार निभा रहे हैं जो अपनी बेटी के साथ पेंशन ऑफिस में सरकारी बाबुओं के एक टेबल से दूसरे टेबल धक्के खा रहे हैं. लेकिन उनकी ये मेहनत पेंशन पाने के लिए नहीं बल्कि लौटाने के लिए है.
जी हां! दरअसल, एड में देखा गया कि श्वेता पेंशन ऑफिस अधिकारी से कहती हैं, इस महीने उन्हें गलती से दो बार पेंशन आ गया है. इस पर वह अधिकारी उनसे कहता है कि उन्हें इस पैसे से पार्टी कर लेनी चाहिए . लेकिन तब बिग बी उससे कहते हैं कि चाहे जितनी मेहनत करनी पड़े वो उस पेंशन को लौटाकर रहेंगे क्योंकि भले ही कोई देखे या न देखे लेकिन उन्होंने इस गलती को देखा है.
ये वीडियो काफी इमोशनल है और साथ ही ये हम सभी को एक जरूरी मैसेज भी देती है. इस एड फिल्म के लिए कुछ ही महीनों पहले बिग बी ने अपनी बेटी श्वेता के साथ शूट किया था. बॉलीवुड और फिल्मी जगत से दूर रहने वाली श्वेता पहली बार किसी कमर्शियल प्रोजेक्ट में नजर आईं हैं.