जन्मदिन विशेष: अमिताभ बच्चन के इन दमदार डायलॉग्स ने उन्हें बना दिया हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का 'महानायक'
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन आज अपना 77वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर आज उन्हें देश और दुनियाभर से बधाई संदेश मिल रहे हैं. बिग बी के फैंस के लिए आज का दिन बेहद खास है और वो तरह-तरह से उनके प्रति अपने प्रेम को दर्शा रहे हैं.
Amitabh Bachchan 77th Birthday: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन आज 77 वर्ष के हो चले हैं. अपनी जिंदगी के इस पड़ाव पर भी वो किसी अन्य युवा कलाकार की तरह ही मेहनत करते नजर आ रहे हैं. बिग बी ने न सिर्फ फिल्मों में बल्कि रियलिटी टीवी शोज और सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस के साथ जुड़े रहते हैं और बेहद सक्रीय भी हैं. सन 1969 में फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाले बिग बी (Big B) आज भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का मशहूर नाम है.
बिग बी ने अपनी फिल्मों से मानव जीवन के कई पहलुओं को दर्शाया. उनकी आवाज, उनका स्क्रीन प्रेजेंस और साथ ही उनका अंदाज, हमेशा से लोगों को पसंद आता रहा है और आज भी वो इसी तरह से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं. बिग बी की फिल्मों में उनकी एक्टिंग के साथ लोग उनके डायलॉग्स को भी खूब पसंद करते आए हैं.
आज हम आपको उनकी फिल्मों के कुछ ऐसे ही हिट डायलॉग्स याद दिलाने जा रहे हैं जो अक्सर लोगों की जुबान पर बने रहते हैं.
रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं, नाम है शहंशाह - शहंशाह
डॉन को मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है - डॉन
तुम्हारा नाम क्या है, बसंती? - शोले
ये तुम्हारे बाप का घर नहीं, पुलिस स्टेशन है, इसलिए सीधी तरह से खड़े रहो - जंजीर
आज मेरे पास बंगला है, गाड़ी है, बैंक बैलेंस है, क्या है तुम्हारे पास?- दीवार
आप ने जेल की दीवारों और जंजीरों का लोखा देखा है. जेलर साहब, कालिया की हिम्मत का फौलाद नहीं देखा- कालिया
मैं आज भी फेंके हुए पैसे नहीं उठाता- दीवार
मुझे जो सही लगता है मैं करता हूं, फिर चाहे वो भगवान के खिलाफ हो, कानून के खिलाफ हो या पूरे सिस्टम के खिलाफ- सरकार
अपनी शर्तों पर चलने वाले को कीमत चुकानी पड़ती है, मुझे जो सही लगता है वो मैं करता हूं- सरकार राज
आपको बता दें कि 'बिग बी' हाल ही में चिरंजीवी की फिल्म 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी' में नजर आए थे. इन दिनों वो अपने पॉपुलर टीवी शो 'कौन बनेगा करोडपति 11' को होस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. इस शो को दर्शकों से आज भी उतना ही बढ़िया रिस्पोंस मिल रहा है जैसा कि इतने वर्षों से इसे मिलता आया है.