लोकसभा चुनाव 2019: पीएम मोदी के वोट अपील वाले ट्वीट पर अमिताभ बच्चन ने दिया ऐसा जवाब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव 2019 से पहले देश के नागरिकों में मतदान करने को लेकर जागरूकता फैलाने का काम भी कर रहे हैं

नरेंद्र मोदी और अमिताभ बच्चन (Photo Credits: PTI/ Instagram)

लोकसभा चुनाव 2019 (General Elections 2019) की घोषणा हो चुकी है और ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों में नागरिकों को रिझाने के लिए उथल-पुथल भी शुरू हो चुकी है. इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने चुनाव से पहले देश के लोगों में मतदान करने को लेकर जागरूकता फैलाने का काम भी शुरू कर दिया है. हाल ही में उन्होंने ट्विटर पर कई सारे बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को टैग करते हुए अनुरोध किया कि वो लोगों के बीच वोट करने को लेकर जागरूकता फैलाएं.

पीएम मोदी ने अमिताभ बच्चन समेत शाहरुख खान, आमिर खान, सलमान खान, दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट समेत कई बड़े स्टार्स को टैग किया. अब अमिताभ बच्चन ने उनके इस ट्वीट का जवाब दिया है. बिग बी ट्विटर पर लिखा, "आदरणीय नरेंद्र मोदी जी..900 मिलियन वोटर्स, 543 विजेता. हर वोट संविधान की सर्वोच्चता के लिए है. संविधान लोकतंत्र की पवित्र पुस्तक है. 900 मिलियन के लगभग 600 मिलियन मतदाता, 35 वर्ष से कम. यंग लोग बीते कल के बारे में नहीं बल्कि आनेवाले कल के बारे में सवाल पूछते हैं."

ये रहा पीएम मोदी का वो ट्वीट जो उन्होंने बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को किया था.

आपको बता दें कि वोटर अवेयरनेस कैंपेन (Voter Awareness Campaign) के अलावा नरेंद्र मोदी की भारतीय जनता पार्टी ने 'संपर्क फॉर समर्थन' कैंपेन के तहत कई सारे फिल्मी सितारों से मिलकर उन्हें अपने कार्यकाल में किए गए काम के बारे में बताया.

Share Now

\