आलोक नाथ पर अब एक और महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. मिडडे से बात करते हुए फिल्म 'हम हम साथ है' की क्रू मेम्बर ने कहा कि यह वाकया फ़िल्म के आखिरी शेड्यूल के दौरान हुआ था. उन्होंने अपने बयान में कुछ ऐसी बातें कही हैं जो सबको हैरान कर देंगी. उन्होंने कहा है कि, "हम एक नाइट सीन के लिए शूट कर रहे थे और मैं उनके पास कॉस्टयूम लेकर गई थी ताकि वो कपड़े बदल सकें. जैसे ही मैंने उन्हें कपड़े दिए, वो मेरे सामने ही कपड़े ही उतारने लगे. मैं हैरान रह गई और मैंने वहां से निकलना चाहा. जब मैंने वहां से भागना चाहा, उन्होंने मुझे जबरदस्ती पकड़ लिया. मुझे याद है कि मैं किस तरह अपने हाथ को छुड़ाकर वहां से भागी थी."
उन्होंने यह भी कहा कि, "मैं फिल्म के निर्माता और निर्देशक सूरज बड़जात्या को इस बारे में नहीं बता पाई थी. मैं दंग रह गई थी.मेरे पास हिम्मत नहीं थी कि मैं आलोक नाथ के खिलाफ कुछ भी कहूं. आलोक नाथ सूरज बड़जात्या के काफी करीब थे और सूरज सर इसको गलत रूप में लेते. अब मैं ज्यादा फ़िल्में नहीं करती हूं. इस वाकये के बाद मेरा करियर बदल गया."
बता दें कि 'संस्कारी बाबू' आलोक नाथ पर टीवी शो 'तारा' की प्रोड्यूसर और लेखिका ने भी यौन शोषण का इल्जाम लगाया था. सोशल मीडिया के जरिए लेखिका ने इस बात का खुलासा किया था. उन्होंने बताया कि जब वो टीवी शो 'तारा' के लिए काम कर रही थी, तब आलोक नाथ ने उनके साथ शारीरिक दुर्व्यवहार किया था.