अग्रिम जमानत के लिये अदालत पहुंचे आलोकनाथ
बलात्कार के आरोपी अभिनेता आलोकनाथ ने अग्रिम जमानत के लिए मुंबई की एक अदालत में याचिका दायर की है।
बलात्कार के आरोपी अभिनेता आलोकनाथ (Alok Nath) ने अग्रिम जमानत के लिए मुंबई की एक अदालत में याचिका दायर की है. यह याचिका गुरुवार को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एस एस ओझा के समक्ष दायर की गई.
अदालत ने शुक्रवार को मामले की सुनवाई 20 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दी. इससे पहले शिकायकर्ता लेखिका-निर्माता के वकील ने आलोकनाथ की जमानत याचिका के खिलाफ जवाब दायर करने के लिये समय मांगा था.
लेखिका-निर्माता ने आलोकनाथ पर आरोप लगाया था कि उन्होंने उसके साथ 19 साल पहले बलात्कार किया था. मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने 21 नवंबर को मामला दर्ज किया था.
ये भी पढ़ें: यौन उत्पीड़न के आरोप में फंसे आलोक नाथ को CINTAA ने दिया बड़ा झटका
आपको बता दें कि #MeToo अभिनयान के तहत फिल्म इंडस्ट्री के कई नामचीन हस्तियों पर यौन उत्पीड़न और छेड़छाड़ का आरोप लगा. इनमें साजिद खान, नाना पाटेकर, विवेक अग्निहोत्री, अनु मालिक और कैलाश खेर जैसे नाम सामने आए.