ऋषि कपूर लौटे मुंबई तो बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के घर पहुंची आलिया भट्ट, देखें फोटोज
ऋषि कपूर हाल ही में न्यूयॉर्क से अपनी कैंसर की बीमारी का इलाज करवा कर मुंबई लौटे हैं. ऐसे में आलिया भट्ट भी उनका हालचाल लेने उनके घर पहुंची. आलिया मीडिया द्वारा रणबीर कपूर के घर के बाहर स्पॉट की गई और उनकी फोटोज भी अब सामने आई हैं.
ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) हाल ही में न्यूयॉर्क (New York) से अपने कैंसर (Cancer) की बीमारी का इलाज करवा कर मुंबई लौटे हैं. ऐसे में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) भी उनसे मिलने उनके घर पहुंची. आलिया रणबीर कपूर के घर के बाहर मीडिया द्वारा स्पॉट की गईं और उनकी फोटोज भी अब सोशल मीडिया पर देखने को मिली हैं.
बीते काफी समय से ऋषि न्यूयॉर्क में मौजूद थे जहां उनका इलाज चल रहा था. ऐसे में अब उनकी घर वापसी से उनके परिवार में खुशी का माहौल है. आलिया भी उनके इस सेलिब्रेशन का हिस्सा बनने और ऋषि से मिलने उनके घर पहुंची.
आलिया और रणबीर के रिलेशनशिप को लेकर तो सभी वाकिफ हैं. बीते काफी समय से ये एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. लेकिन मीडिया में इसे लेकर उठ रहे सवालों से ये अक्सर बचते नजर आए हैं. इसी के साथ रणबीर और आलिया की शादी को लेकर भी खबरें मीडिया में आती रही हैं.
बात करें ऋषि कपूर की तो उनके ट्रीटमेंट के दौरान नीतू कपूर ने उनका खास ख्याल रखा. इस दौरान फिल्म इंडस्ट्री से कई सारे सेलिब्रिटीज उनके मिलने न्यूयॉर्क भी पहुंचते रहे हैं.