आलिया को बेहद पसंद है शाहरुख की टीम का यह गेंदबाज, जमकर की तारीफ

अपनी फिल्म 'राजी' को प्रमोट करने आलिया आई.पी.एल-11 के शो केंट क्रिकेट लाइव पर पहुंची थी. यहां आलिया ने के.के.आर के एक गेंदबाज को अपना पसंदीदा बताया

आलिया को बेहद पसंद है शाहरुख की टीम का यह गेंदबाज, जमकर की तारीफ
आलिया भट्ट ने अपने पसंदीदा गेंदबाज के बारे में बताया (Photo Credits : Facebook)

आलिया भट्ट आजकल अपनी आने वाली फिल्म 'राजी' को प्रमोट करने में व्यस्त हैं. इसी सिलसिले में वह आईपीएल-11 के शो केंट क्रिकेट लाइव पर पहुंची थी. यहां आलिया ने के के आर के एक गेंदबाज को अपना पसंदीदा बताया. इस शो में आलिया को ब्रेट ली और इरफान पठान के साथ मस्ती करते हुए भी देखा गया.

आलिया की दमदार एक्टिंग से तो हम सब वाकिफ हैं पर अभिनय के अलावा उन्हें क्रिकेट में भी काफी दिलचस्पी है. इस शो में अपनी फिल्म 'राजी' को प्रमोट करने पहुंची आलिया ने अपने पसंदीदा गेंदबाज के बारे में बताया. उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि शिवम चोट के बावजूद हर मैच में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इस युवा खिलाड़ी के अलावा उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एम.एस.धोनी के बारे में भी एक दिलचस्प बात कही. फिल्म 'राजी' में आलिया एक भारतीय जासूस का किरदार निभा रही हैं. जब उनसे पूछा गया कि क्रिकेटर्स में से कौन सा खिलाड़ी जासूस के किरदार के लिए सबसे परफेक्ट है तब उन्होंने एम.एस.धोनी का नाम लिया. आलिया ने कहा कि धोनी के एक्सप्रेशन्स बहुत अच्छे हैं इसलिए वह इस रोल के लिए बिल्कुल फिट बैठेंगे.

आपको बता दें कि 'राजी' 11 मई को रिलीज होगी. इस फिल्म में आलिया के साथ विक्की कौशल भी अहम भूमिका निभा रहे हैं.'राजी' का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है. फिल्म के गाने पहले ही रिलीज किए जा चुके हैं और दर्शकों को काफी पसंद भी आ रहे हैं.


संबंधित खबरें

Alia Bhatt Ex Assistant Arrested: आलिया भट्ट की पूर्व सेक्रेटरी वेदिका शेट्टी 77 लाख की धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार

MS Dhoni Birthday Special: 44वें जन्मदिन पर महेंद्र सिंह धोनी को सलाम! जानिए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान, लीजेंड, ट्रॉफी कलेक्टर की टॉप बेहतरीन पारियों की कहानी

MS Dhoni Files Trademark Of Captain Cool: कैप्टन कूल अब बना MS Dhoni का आधिकारिक ब्रांड, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने फाइल किया ट्रेडमार्क

Satta Bazar Mein Aaj Kaunsi Team Aage? तमिलनाडु प्रीमियर लीग में लाइका कोवई किंग्स बनाम आई ड्रीम तिरुप्पुर तमीजहन मुकाबले पर सट्टा बाजार का माहौल गर्म, मैच के दिन ये टीम बनी फेवरेट

\