अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'मिशन मंगल' (Mission Managal) 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं. फिल्म की रिलीज से पहले अब मेकर्स (Makers) ने इसका नया ट्रेलर (Trailer) रिलीज कर दिया है. 2 मिनट का ये ट्रेलर बेहद ही इंटरस्टिंग है. जिसमें हर किरदार की झलक को बेहद ही अनोखे अंदाज में पेश किया गया हैं. फिल्म के इस ट्रेलर में दिखाया गया है कि मिशन फेल होने के बाद भी कैसे इसरो (ISRO) के वैज्ञानिक बिना हार माने दोबारा इसे कामयाब बनाने में जुट जाते हैं.
फिल्म के इस नए ट्रेलर को शेयर करते हुए अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने लिखा कि यहां देखिए कभी ना हार मनाने वाली ये कहानी. यह भी पढ़े: बाटला हाउस और साहो से मिशन मंगल की टक्कर पर बोले अक्षय कुमार, कहा- भविष्य में होगी परेशानी
अक्षय कुमार की ये फिल्म इसरो की उन महिला वैज्ञानिकों की कहानियों को बयां करती है, जो अपने निजी जीवन और अंतरिक्ष एजेंसी के मंगल कार्यक्रम को लेकर अपनी प्रतिबद्धता के बीच बेहतरीन तालमेल बैठाती हैं. जगन शक्ति निर्देशित इस फिल्म को भारत की पहली अंतरिक्ष आधारित फिल्म के तौर पर बताया जा रहा है, जिसमें भारत के पहले मंगल अभियान ‘मार्स ऑर्बिटर मिशन’ में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के वैज्ञानिकों की कहानी कही गयी है.
अक्षय कुमार के अलावा फिल्म में विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हारी और नित्या मेनन शामिल हैं. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की टक्कर जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस से होगी.